भोपाल में हुई एनवायरनमेंट फ्रेंडली राखी प्रतियोगिता
भोपाल: 16 अगस्त 2019
सेवियर कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के 250 से अधिक छात्रों द्वारा राखी कंपटीशन में इन्वायरमेंट फ्रेंडली अनाज के दाने, दाले, मूंगफली दाने से राखी बनाई गई। इस साल बच्चों ने रक्षाबंधन पर इसी तरह की राखी अपने घरों में भाई-बहनों से बंधवाई। सेवियर कान्वेंट स्कूल शहर का पहला प्लास्टिक फ्री और पर्यावरण से जुड़ा स्कूल स्थापित हो चुका है स्कूल की संचालिका प्रीती खरे एक समाज सेविका और इन्वायरमेंट एक्टिविस्ट है जिनके प्रयासों से यह स्कूल पल्लवी नगर बावड़िया कला में अपना नाम स्थापित कर चुका है।