Eid 2023: मध्य प्रदेश में आज मनाई जा रही है ईद, भोपाल के ईदगाह में हुई सबसे पहले नमाज

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 22 Apr 2023 ,

Bhopal News: रहमतों और बरकतों का महीना रमजान शु्क्रवार को पूरा हो गया. शुक्रवार को आसमान में ईद का चांद दिखाई दिया. इसके बाद शनिवार को ईद मनाई जा रही है. भोपाल के ईदगाह में नमाज-ए-ईदुल फितर अदा की गई. इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.नमाजियों ने अमन और शांति की दुआ की. लोगों ने एक दूसरे को गले-लगाकर ईद की मुबारकबाद दी.

भोपाल में सबसे पहले कहां पढ़ी गई ईद की नमाज

शुक्रवार को चांद नजर आने के बाद भोपाल की मस्जिदों से तोप और आतिशबाजी के जरिए इसकी सूचना लोगों को दी गई. शहर के काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने चांद देखे जाने के बाद शनिवार को ईद का त्यौहार मनाए जाने का ऐलान किया था. शनिवार सुबह ईदगाह में सबसे पहले नमाज-ए-ईद अदा की गई.इसके बाद शहर की दूसरी अन्य मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई.

 

बोहरा मुसलमानों ने शुक्रवार को मनाई ईद

चांद नजर आने के बाद शहर के बाजार शुक्रवार की रात खरीदारों की भीड़ से गुलजार रहे. लोगों ने जरूरत का सामान खरीदकर ईद की तैयारियों को मुकम्मल किया.शहर के चौक बाजार, इब्राहिमपुरा, नदीम रोड, लखेरापुरा, इतवारा, बुधवारा के अलावा जहांगीराबाद और काजी कैंप आदि में ईद का ऐलान होते ही भीड बढ़ गई। लोग ईद की बाकी रह गई तैयारियों को पूरा करने के लिए बाजारों की तरफ दौड़ लगाते नजर आए. शहर में कई जगहों पर लगाए गए अस्थायी ईद बाजारों में भी खासी भीड़ नजर आई. शहर के हमीदिया रोड और टीला जमालपुरा के बाजारों में भी खरीदारों की भीड़ उमड़ी.

वहीं भोपाल के बोहरा समाज ने शुक्रवार को ही ईद मनाई.अलीगंज सहित आधा दर्जन मस्जिदों में नमाज अदा की गई. लोगों ने गले-मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. रमजान के 30 रोजे पूरे करने के बाद बोहरा समाज ने अलीगंज,मालीपुरा, हाउसिंग बोर्ड, सैफिया रोड, कोहे फिजा आदि मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की.

 

Leave a Reply