ब्रह्माकुमारी अवधेश बहन जी की मध्यप्रदेश के माननीय राज्यपाल से सौजन्य भेंट
20 April 2023,
Bhopal: भोपाल राजयोग भवन से आदरणीया राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अवधेश बहन जी, क्षेत्रीय निदेशिका एवं राष्ट्रीय सयोंजिका, भोपाल जोन, डॉ. बी.के.रीना, क्षेत्रीय सयोंजिका, प्रशासक प्रभाग, बी.के. आकृति, बी.के.दीपेन तथा बी.के. रोहित राज भवन में माननीय राज्यपाल दैवी भ्राता श्री मंगूभाई छगनलाल पटेल को माउंट आबू में आयोजित प्रशासक सम्मलेन का निमंत्रण देते हुए।
इस दौरान राज्यपाल महोदय को पूरे वर्ष में आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ऒर परियोजना के अंतर्गत हुई सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई एवं एल्बम भेट किया।