September 11, 2025

Cvoter Survey: विधानसभा चुनाव में शिवराज और सिंधिया से क्‍यों आगे निकल गए मोदी

0
face-of-bjp-in-madhya-pradesh-assembly-election-2023

Updated at : 13 Jun 2023

ABP C Voter Survey On MP Assembly Elections: मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव इसी साल होने हैं. इसके लिए राज्य के प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. राज्य में बीजेपी (BJP) जहां अपनी सरकार को बनाए रखने की कोशिशों में जुटी है, वहीं कांग्रेस (Congress) एक बार फिर मध्य प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है. इस बीच एबीपी न्यूज़ और सी वोटर ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा  सर्वे कराया है. सर्वे में एमपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के चेहरे को लेकर किए गए सवाल के नतीजे चौकाने वाले रहे हैं.

सर्वे में शामिल लोगों ने क्या राय दी

सर्वे में शामिल लोगों से मध्य प्रदेश को लेकर सवाल किया गया कि बीजेपी को मध्य प्रदेश में किसके चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहिए. इस सवाल के जवाब में 37 फीसदी लोगों ने कहा कि बीजेपी को पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ना चाहिए. वहीं 24 फीसदी लोगों की राय थी कि बीजेपी को सीएम शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहिए.वहीं 20 फीसदी लोगों की राय थी कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना चेहरा बनाना चाहिए. वहीं 19 फीसदी ने पता नहीं के रूप में जवाब दिया.

बीजेपी को मध्य प्रदेश में किसके चेहरे पर लड़ना चाहिए?

  •  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-37 फीसदी
  • सीएम शिवराज सिंह चौहान-24 फीसदी
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया-20 फीसदी
  • पता नहीं-19 फीसदी

मध्य प्रदेश का सत्ता संघर्ष

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी मध्य प्रदेश के चुनाव में सीएम शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी. वो पिछले करीब 20 साल से प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. चौहान ने अपनी तैयारियां भी तेज कर दी हैं. मध्य प्रदेश में इस बार बीजेपी को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है. कांग्रेस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है.

नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है. इस ऑल इंडिया सर्वे में 2 हजार 64 लोगों से बात की गई है. बीते हफ्ते ये सर्वे किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. 

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed