फोन की खरीद पर Flipkart दे रहा 30 हज़ार तक की छूट, आज है आखिरी मौका
LAST UPDATED: OCTOBER 31, 2019,
अगर आप दिवाली पर मोबाइल फोन नहीं खरीद पाए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. फ्लिपकार्ट अभी भी आपको सस्ते और डिस्काउंटेड कीमत पर फोन खरीदने का मौका दे रहा है. बुधवार से शुरू होकर फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर दो दिन तक चलने वाली इस मोबाइल फेस्टिव सेल (Mobile Festive Sale) का आज आखिरी दिन है. इस सेल में आपको सैमसंग (Samsung), रियलमी (Realme), मोटोरोला (Motorola), और तमाम कंपनियों के स्मार्टफोन डिस्काउंटेड कीमत पर मिलेंगे.
Redmi 7A और Realme C2-
अगर आप एंट्री लेवल फोन खरीदना चाहते हैं तो Redmi 7Aआपको 5299 रुपये और Realme C2 5,999 रुपये में मिल जाएगा. हालांकि, इन दोनों में से रियलमी सी2 बेहतर ऑप्शन है, क्योंकि इसमें सेकेंड रियर कैमरा के साथ साथ रेडमी 7 ए की तुलना में डबल स्टोरेज मिलेगा.
रियलमी 5
इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये है. छूट के तहत इसे 8,999 रुपये में बेचा जा रहा है. अगर आप इस मोबाइल को प्रीपेड ऑर्डर करते हैं, तो आपको 10 पर्सेंट यानी 900 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी. इसका मतलब रियलमी 5 आपको 8,099 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई और 6 महीने यूट्यूब प्रीमियम का फ्री ट्रायल जैसे ऑफर्स भी उपलब्ध हैं. फोन में 6.5 इंच HD+ मिनीड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है, जो कि गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा भी मिलेगी. परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया है.
Samsung A50-
फ्लिपकार्ट मोबाइल फेस्टिव में यह फोन ग्राहकों को 16,999 रुपये में मिल रहा है जबकि इस फोन की वास्तविक कीमत 20 हज़ार रुपये है. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के कार्ड (HDFC Bank Card) से खरीदारी करने पर दस फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इस फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही शानदार परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टाकोर एक्सिनॉस 9610 प्रोसेसर दिया गया है.
Samsung S9 और S9 Plus
ये दोनों फोन सैमसंग की प्रीमियम कैटेगरी में आते हैं. 62,500 रुपये वाला Samsung S9 स्मार्टफोन 29,999 रुपये में और 70 हजार रुपये वाला S9 Plus 34,999 रुपये में मिल रहा है. प्रीपेड ऑर्डर करने पर एस9 पर 1 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी. इसके अलावा एचडीएफसी के डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर दोनों स्मार्टफोन के साथ 10 पर्सेंट कैशबैक का ऑफर है.
Redmi 8
ग्राहक हाल ही में लॉन्च रेडमी 8 स्मार्टफोन को सिर्फ 7,999 रुपये में खरीद सकेंगे. कंपनी ने इस फोन को 10,990 रुपये की कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा था. कंपनी ने इस फोन में 6.2 इंच का डॉट नॉच एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है.
इसके साथ ही स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए पी2आई स्पलैश रेसिस्टेंट और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर मिला है. वहीं, इस फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा.
पोको एफ1
पोको एफ1 का 4जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 18,999 रुपये में मिल रहा है. प्रीपेड ऑर्डर पर 1 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी.
iPhone 7
यही नहीं इस सेल में आईफोन 7 की कीमत में भी कटौती हुई है. यहां से आप आईफोन को 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं, इस फोन की असल कीमत 29,990 रुपये है. यूजर्स को इस फोन में एचडी डिस्प्ले और शानदार कैमरा मिलेगा.
Redmi 7Pro
शियोमी का रेडमी 7 प्रो काफी बेहतरीन फोन है. इस सेल के दौरान 15,999 रुपये कीमत वाला यह स्मार्टफोन आपको सिर्फ 11,999 रुपये में मिल जाएगा. प्रीपेड ऑर्डर करने पर 1 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी, यानी आप यह स्माटफोन 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही 6 महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम का फ्री ट्रायल मिलेगा.
Moto e6s
मोटोरोला ने हाल ही में मोटो ई6एस को लॉन्च किया था. यह फोन 7,999 रुपये की कीमत के साथ फ्लिपकार्ट की सेल में उपलब्ध है. वहीं, इस फोन की असल कीमत 9,999 रुपये है. यानी इस फोन पर 2 हज़ार रुपये की छूट मिल रही है.