39 साल के मेक्रों पत्नी 63 की, ऐसी है फ्रांस के नए प्रेसिडेंट की लव स्टोरी
Updated: May 8, 2017
फ्रांस में सबसे कम उम्र के राष्ट्रपति के तौर पर इमैनुअल मैक्रों की जीत जिस तरह कुछ अलग है उसी तरह उनकी लव स्टोरी भी बेहद खास है. 39 साल के मैक्रों की पत्नी ब्रिगेट ट्रोगनेक्स उनसे उम्र में 24 साल बड़ी है. बता दें कि 17 साल की उम्र में ही मैक्रों उनसे शादी करने का फैसला कर चुके थे.
चोकोलातिएर्स में 1953 में जन्मीं ब्रिगेट, मैक्रों की लिटरेचर टीचर थीं. तब वह शादीशुदा थीं और उनके तीन बच्चे भी थे. ब्रिगेट से पढ़ते हुए मैक्रों उन्हें पसंद करने लगे और 17 साल की उम्र में ही उनसे शादी करने का फैसला ले लिया.
लेकिन, मैक्रों के माता-पिता को उनके इस बढ़ते लव अफेयर से चिंता सताने लगी. इसलिए उन्होंने मैक्रों को हाई स्कूल के आखिरी साल में वहां से दूर भेज दिया. हालांकि, बाद में ब्रिगेट ने तलाक ले लिया और पेरिस में मैक्रों से फिर मिलीं.
साल 2007 में दोनों ने शादी कर ली. उस वक्त मैक्रों की उम्र 29 साल और ब्रिगेट 53 साल की थी. इस कपल के कोई बच्चा नहीं है लेकिन मैक्रों कहते हैं कि उनकी पत्नी के तीन बच्चे और सात पोता-पोती ही उनका परिवार हैं.
ब्रिगेट ने भी न सिर्फ एक टीचर के तौर पर मैक्रों के साथ दिया बल्कि हमेशा एक साथी की तरह चुनाव के दौरान भी उनके साथ खड़ी रहीं. ब्रिगेट को फैशन लवर माना जाता है और फ्रांसिसी मैगजीन में उन्हें ‘आधुनिक’ कहा जाता है. एक फर्स्ट लेडी के तौर पर वह कहती हैं कि वह युवाओं पर ध्यान केंद्रित रखना जारी रखेंगी.
मैक्रों अक्सर अपनी पत्नी को अपना बौद्धिक जीवनसाथी और विश्वासपात्र बताते हैं. वह कहते हैं कि अगर वह खुश रहेंगे तो बेहतर शासन कर पाएंगे और इसके जरूरी है कि बिग्रेट उनके पास हों.
पहले ही चुनाव में जीते
बता दें कि इमैनुअल मैक्रों फ्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति होंगे. उन्होंने मैरी ल पेन को हराया. रिपोर्ट्स के मुताबिक मैक्रों को करीब 64 प्रतिशत वोट मिले हैं. मैक्रों एक पूर्व बैंकर हैं. ये उनका पहला राष्ट्रपति चुनाव था. बता दें कि 2012 में मेक्रों को प्रेसिडेंट ओलांद का एडवाइजर बनाया गया था. बाद में 2014 में वित्त मंत्रालय का कार्यभार दिया गया. नवंबर 2016 में मैक्रों को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया गया. उन्हें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी समर्थन दिया था.