रिलायंस जियो का नया ऑफर, 4जी वाई-फाई डिवाइस पर 100% कैशबैक
Updated: May 8, 2017
रिलायस जियो ने वाई-फाई डिवाइस पर ऑफर पेश किया है. कंपनी जियोफाई 4जी राउटर खरीदने वाले कस्टमर्स को 100% कैशबैक ऑफर दे रही है. इसके लिए कस्टमर को पुराना डाटा कार्ड, डोंगल या वाई-फाई हॉटस्पॉट राउटर्स एक्सचेंज करना होगा.
रिलायंस जियो डिजिटल स्टोर और जियो केयर सेंटर पर यह ऑफर अवेलेबल है. कंपनी दो तरह के ऑफर दे रही है.
पहले प्लान के मुताबिक, कस्टमर को पुराना डोंगल और 1,999 रुपए देने होंगे. बदले में कंपनी जियो-फाई डिवाइस और 2010 रु. वैल्यू का फ्री 4जी डाटा देगी. इसके लिए यूजर को 408 रु. का रीचार्ज करवाना होगा, जिसमें प्राइम सब्सक्रिप्शन के 99 रु. भी शामिल हैं.
अगर कस्टमर बिना एक्सचेंज के जियो-फाई डिवाइस खरीदना चाहते हैं तो भी उन्हें 1,999 रु. देने होंगे. हालांकि, इस प्लान में कस्टमर को 1005 रु. वैल्यू का फ्री 4जी डाटा ही दिया जाएगा. इसके लिए भी 408 रु. का रीचार्ज करवाना होगा.