April 28, 2025

Heavy Rain Alert: बंगाल की खाड़ी पर बना चक्रवात, MP में भारी बारिश की संभावना

0
heavy-rain-in-mp

LAST UPDATED : 

भोपाल: एमपी में मानसून की तेज बारिश फिर देखने को मिलेगी. बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के नज़दीक चक्रवात बना होने के कारण तेज बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो तीन-चार दिनों तक बारिश रुक-रुक कर हो सकती है. वहीं भोपाल समेत नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, शहडोल संभागों के जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश होने की आशंका है.

बता दें कि आज सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटों में खजुराहो में 26, खरगोन में 20.4, टीकमगढ़ में 132, बैतूल में 50.6, धार में 5.1, मलाजखंड में 3.2, दतिया में 3, उमरिया में 2.8, रतलाम में 43, भोपाल में 20, नर्मदापुरम में 19.7, खंडवा में 13, उज्जैन में 9, दमोह में 6, गुना में 5.4, सतना में 5.2, पचमढ़ी में 1.4, रायसेन में 0.6, इंदौर में 0.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है.

मौसम विभाग ने जताई ये संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि मानसून द्रोणिका नीच की तरफ आ गई है. साथ ही मानसून द्रोणिका बंगाल की खाड़ी तक बीकानेर, कोटा, रायसेन, मंडला, अंबिकापुर, बालासोर से गुजरते हुए जा रही है. इसी के साथ एक चक्रवात पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा पर हवा के ऊपरी क्षेत्र में बना है, जो कि पश्चिमी पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू कश्मीर में स्थित है. साथ ही पाक और उससे लगे पंजाब के हवा के ऊपरी हिस्से में चक्रवात के हालात हैं. यही नहीं एक चक्रवात अरब सागर और गुजरात पर वायु के उपर के हिस्से में बना है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि मध्य प्रदेश में आने वाले तीन से चार दिन रुक-रुक कर अच्छी बारिश होने के आसार हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed