March 24, 2025

MP News: आज रात 12 बजे से थम जाएंगे रेत के डंपर, प्रतिदिन 700 से अधिक आते हैं भोपाल

0
sand-dumpers-will-stop-from-tonight

Updated at : 09 Jul 2023

Bhopal Truck Association: राजधानी भोपाल में आज रात 12 बजे से रेत के डंपरों के पहिए थम जाएंगे. भोपाल सेंड ट्रक एसोसिएशन ने शनिवार को बैठक में यह निर्णय लिया है. एसोएिसशन द्वारा रेत की रॉयल्टी बढ़ाने को लेकर विरोध जताया जा रहा है. भोपाल में सीहोर और रायसेन से रेत आती है.
बता दें राजधानी भोपाल में प्रतिदिन सीहोर और रायसेन से 700 से अधिक रेत से भरे डंपर आते हैं. ठेकेदार द्वारा रेत की रॉयल्टी बढ़ा दी गई है, इसे लेकर एक दिन पहले शनिवार (08 जुलाई) को भोपाल सेंड ट्रक ऑनर्स एसोएिसशन की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में आज रात 12 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है.
सीहोर-रायसेन से आती है रेत
बता दें राजधानी भोपाल में प्रतिदिन 700 से अधिक रेत के डंपर आते हैं. भोपाल यह रेत सीहोर और रायसेन की नर्मदा खदानों से आती है. यदि भोपाल सेंड ट्रक एसोसिएशन द्वारा आज रात 12 से अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत की जाती है तो राजधानी भोपाल में हो रहे निर्माण कार्य प्रभावित होंगे, वहीं लोगों को अन्य शहरों से महंगे रेट पर रेत मंगवाना पड़ेगी.
ठेकेदार ले रहा तीन गुना रायल्टी
भोपाल सेंड ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष आजाद सिंह ठाकुर के अनुसार ठेकेदार उनसे तीन गुना रायल्टी ले रहा है. इतना ही नहीं उस पर भी अब रेत के रेट और बढ़ा दिए हैं. रायसेन रेत खदान घाट पिपरिया का स्टॉक का रेट 1400 रुपए प्रति घन मीटर रखा गया है, इसके साथ लोडिंग अलग से है. इसमें 10 टायर के लिए 1500 रुपए प्रति घन मीटर और 12 टायर के लिए 2 हजार रुपए प्रति घन मीटर रायल्टी ली जा रही है, अभी की स्थिति यह 65 हजार रुपए का डंपर पड रहा है. पहले ओवर लोडिंग कराई जा रही थी, अब डंपर में रेत भी कम भरने दी जा रही है. बता दें यदि भोपाल सेंड ट्रक एसोसिएशन द्वारा आज रात 12 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाती है तो भोपाल में रेत के दामों में तेजी से इजाफा हो जाएगा.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed