हिमाचल के स्कूलों में दूसरी कक्षा से पढ़ाई जाएगी संस्कृत, सिलेबस को मिली मंजूरी
Nov 20, 2019,
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के स्कूलों में अब दूसरी कक्षा से ही छात्रों को संस्कृत की शिक्षा दी जाएगी. राज्य की शिक्षा बोर्ड ने सिलेबस को भी स्वीकृति प्रदान कर ही है. इसके अलावा प्रदेश में अब डम्मी एडमिशन (Dummy Admission) करने पर स्कूलों की संबद्धता समाप्त कर दी जाएगी. मंगलवार को आयोजित शिक्षा बोर्ड बैठक में प्रदेश शिक्षामंत्री (Education Minister) सुरेश भारद्वाज (Suresh bhardwaj) ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि आजकल बहुत से स्कूल डम्मी एडमिशन करते हैं और बच्चे बाहर जाते हैं. ऐसे कार्यों को रोकने के लिए शिक्षा बोर्ड सरविलेंस कमेटी बनाएगी. कोई विद्यालय ऐसी गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसकी संबद्धता समाप्त कर दी जाएगी. इसके अतिरिक्त जहां पहले 40 बच्चों पर एक इनविजिलेटर लगाया था. लेकिन कमरे छोटे होने के कारण 40 बच्चे नहीं बैठ पाते थे. इसके मद्देनजर अब 25 बच्चों पर एक इनविजिलेटर रखा जाएगा.
पत्रकारों द्वारा पूछे गए 500 प्राइमरी स्कूलों में कमरों की कमी पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इतनी कमी तो नहीं है, लेकिन जो थोड़ी बहुत कमी है, उस पर कार्य किया जा रहा है. जहां एक कमरा है, वहां दूसरा कमरा जोड़ने के लिए सरकार प्रयास कर रही है.