March 17, 2025

कंगना मामले में ड्रग्स एंगल की जांच करेगी मुंबई क्राइम ब्रांच

0
himachal-state-women-commission-becomes-active-in-kangana-case-mplive

Updated on: 11 Sep 2020,

मुंबई: हिमाचल प्रदेश महिला आयोग ने राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) को एक पत्र लिख कर अनुरोध किया कि वह अभिनेत्री कंगना रनौत के उत्पीड़न का मुद्दा उचित प्राधिकारियों के समक्ष उठाए. शिवसेना के नियंत्रण वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने अभिनेत्री के बांद्रा स्थित बंगले में तोड़फोड़ किया है.

कंगना रनौत ने सोनिया गांधी पर निशाना साधा हैं. कंगना ने ट्वीट कर लिखा- आदरणीय@INCIndia सोनिया गांधी जी ने एक महिला होने के नाते महाराष्ट्र में आपकी सरकार द्वारा जो मेरे साथ व्यवहार हुआ हो रहा है आपको उसे देखकर पीड़ा नहीं हुई? क्या आप डॉ. अंबेडकर द्वारा हमें दिए गए संविधान के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए अपनी सरकार से अनुरोध नहीं कर सकती?

 Dear respected honourable @INCIndia president Sonia Gandhi ji being a woman arn’t you anguished by the treatment I am given by your government in Maharashtra? Can you not request your Government to uphold the principles of the Constitution given to us by Dr. Ambedkar?

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 11, 2020

 

महान बाला साहेब ठाकरे मेरे आइकन: कंगना

कंगना रनौत और शिवसेना की लड़ाई अभी रुकती दिखाई नहीं दे रही है. कंगना रनौत ने ट्वीट किया और जिसमें बाला साहेब ठाकरे को अपना आइकान बताया. कंगना ने लिखा- महान बाला साहेब ठाकरे मेरे सबसे पसंदीदा आइकन में से एक हैं, उनका सबसे बड़ा डर था किसी दिन शिवसेना गठबन्धन करेगी और कांग्रेस बनेगी @INCIndia मैं जानना चाहता हूं कि आज उनकी पार्टी की स्थिति को देखते हुए उनकी सजग भावना क्या है?

हिमाचल महिला आयोग ने कंगना मामले में लिया संज्ञान

कंगना रनौत मामले में हिमाचल महिला आयोग ने स्वयं संज्ञान लिया है. आयोग की सदस्य सचिव ने महाराष्ट्र सरकार की इस हरकत पर राष्ट्रीय महिला आयोग और महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव को पत्र लिखकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है. साथ ही कार्रवाई के लिए एक्शन टेकन रिपोर्ट की एक कॉपी भी दी है. वहीं, प्रदेश भर में कंगना रनौत के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी ने जगह-जगह महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए, पुतले फूंके, नारेबाजी की.

कंगना रनौत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच करेगी मुंबई क्राइम ब्रांच: सूत्र

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंगना रनौत मामले में अब ड्रग्स एंगल की जांच करेगी मुंबई क्राइम ब्रांच. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पहले ही जांच करवाने का ऐलान कर चुके हैं.

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed