‘मैं मास्क नहीं पहनता हूं’, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रात को दी सफाई, सुबह मांगी माफी
Updated: 24 Sep 2020,
भोपाल
मास्क नहीं पहनने को लेकर एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा विवादों में हैं। इंदौर में पत्रकारों के सवाल पर ताव दिखाते हुए कहा था कि मैं मास्क नहीं पहनता हूं। सोशल मीडिया पर उनका यह बयान वायरल है। उसके बाद शिवराज सरकार की किरकिरी हो रही है। क्योंकि एमपी में कोरोना के मामले 1 लाख से ज्यादा पार हैं। और गृह मंत्री कोरोना के हॉटस्पॉट इंदौर में इस तरह से बात कर रहे थे।
इंदौर से भोपाल लौटते-लौटते गृह मंत्री के बयान पर बखेड़ा खड़ा हो गया है। रात को भोपाल लौटने पर उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सफाई दी है। उन्होंने मास्क नहीं पहनने पर बीमारी का हवाला दिया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुझे सांस की बीमारी है। ज्यादा देर तक मास्क पहनता हूं, तो मुझे स्पोकेशन होने लगता है।
उन्होंने यह भी कहा कि मैं ज्यादातर कार्यक्रमों में मास्क पहनता हूं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि आप मास्क जरूर पहनें। कोरोना से बचाव का मात्र एक ही उपाय है। मैं सभी लोगों से रोज कहता हूं कि कोरोना से बचाव सावधानी ही है।
सुबह में मांगी माफी
विवाद बढ़ने के बाद मास्क नहीं पहनने को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने माफी मांगी ली है। नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है। यह माननीय प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप नहीं था। मैं अपनी गलती मानते हुए खेद प्रकट करता हूं। मैं स्वंय भी मास्क पहनूंगा। समाज से भी अपील करूंगा कि सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।
मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है। यह माननीय प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप नहीं था। मैं अपनी गलती मानते हुए खेद प्रकट करता हूँ। मैं स्वयं भी मास्क पहनूंगा। समाज से भी अपील करूंगा कि सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 24, 2020
गौरतलब है कि इंदौर में जिस दिन गृह मंत्री ने बयान दिया था, उस दिन भी शहर में कोरोना के 451 केस मिले हैं। वहीं, पूरे प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 2346 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही 42 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। उसके बाद गृह मंत्री ने इंदौर में ऐसा बयान दिया था। प्रदेश में 23 सितंबर तक कोरोना मरीजों की संख्या 113057 पहुंच गई है।