MP: विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 186 अफसर इधर से उधर

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

भोपाल. मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का दौर शुरू हो गया है. प्रदेस सरकार ने 20 जुलाई को ताबड़तोड़ राज्य प्रशासनिक सेवा और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों को बदल डाला. राज्य सरकार के जारी आदेश के तहत प्रदेश में कुल 186 राज्य प्रशासनिक सेवा और 25 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए. प्रदेश सरकार ने सबसे पहले 42 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की तबादला सूची जारी की. इसके बाद 144 अफसरों के दूसरी सूची जारी की गई. राज्य प्रशासनिक सेवा में संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर व सचिव स्तर के अफसरों को बदला गया. सरकार ने जिन अफसरों का तबादला किया, उनमें भोपाल नगर निगम के अपर आयुक्त शाश्वत मीणा भी शामिल हैं.

इसके अलावा 25 आईएएस अफसरों के तबादले में दमोह, मंडला, रतलाम, बेतूल, उज्जैन, झाबुआ, अनूपपुर के जिला पंचायत सीईओ को इधर से उधर किया गया. यह सभी अधिकारी 3 साल से एक ही स्थान पर पदस्थ थे. दरअसल, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. उससे पहले एक ही जगह पर 3 साल से जमे अफसरों को बदला जा रहा है. राज्य सरकार ने जिन आईएएस अफसरों को बदला है उनमें कृष्ण गोपाल तिवारी को अपर सचिव जल संसाधन, अजय श्रीवास्तव अपर आयुक्त आदिवासी विकास, रानी बाटड़ अपर आयुक्त राजस्व शहडोल, अजय देव शर्मा सीईओ जिला पंचायत उज्जैन, जमुना भिड़े अपर आयुक्त इंदौर संभाग, अर्पिता वर्मा सीईओ जिला पंचायत दमोह, किरोड़ी लाल मीणा संचालक राज्य कंप्यूटर सिक्योरिटी, अभिलाष मिश्रा अपर आयुक्त नगर पालिक निगम इंदौर शामिल हैं.

ये अफसर भी हुए इधर से उधर
इनके अलावा अंकिता धाकरे अपर कलेक्टर जिला भोपाल, अंजू अरुण कुमार अपर कलेक्टर जिला ग्वालियर, अमन वैष्णव जिला पंचायत रतलाम, अक्षत जैन सीईओ जिला पंचायत बैतूल, श्रेयांस कुमट सीईओ जिला पंचायत मंडला, सृष्टि देशमुख सीईओ जिला पंचायत बुरहानपुर, तन्मय वशिष्ठ शर्मा सीईओ जिला पंचायत अनूपपुर, काजल जावला उप सचिव मध्य प्रदेश शासन, दलीप कुमार सीईओ नरसिंहपुर, हिमांशु प्रजापति देवास, आकाश सिंह उप सचिव मध्य प्रदेश शासन, निधि सिंह अपर आयुक्त नगर पालिक निगम भोपाल, पवार नवजीवन विजय जिला पंचायत सिवनी, नागार्जुन अपर कलेक्टर जिला हरदा, सपना पंकज सोलंकी अपर आयुक्त वाणिज्यकर इंदौर, अभय सिंह उप सचिव मध्य प्रदेश शासन, रेखा राठौड़ सीईओ जिला पंचायत झाबुआ शामिल हैं.

Leave a Reply