March 26, 2025

कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक भारत को मिले 503 मेडल, इस बार तोड़ा पिछली बार का रिकॉर्ड

0
india-in-goldcoast-commonwealth-games-mplive.co.in

Updated: 15 अप्रैल, 2018

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में इस बार 4 से 15 अप्रैल तक चले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है. विशेषज्ञों का साफ मानना है कि खेल प्रतिभाओं के मिलते प्रोत्साहन की वजह से भारत का प्रदर्शन लगातार सुधरा है. यही कारण है कि कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के पदकों की संख्या हर बार बढ़ी है. पिछली बार के मुकाबले भारत ने दो मेडल ज्यादा जीते हैं. पिछली बार कॉमनवेल्थ गेम्स ग्लास्गो में हुए थे.

ग्लास्गो गेम्स में भारत ने कुल 64 मेडल हासिल किए थे. इस बार के गोल्ड कोस्ट गेम्स में भारत ने कुल 66 मेडल हासिल किए. इसमें 26 गोल्ड मेडल शामिल हैं. आखिरी दिन भारत को कुल 7 मेडल मिले. इसके साथ ही भारत ने अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने 500 मेडल पूर कर लिए. भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक कुल 503 मेडल जीत लिए हैं. अगर आजादी के पहले की बात करें तो ये संख्या 505 हो जाती है.

आजाद होने के बाद भारत ने पहली बार 1954 में इन खेलों में हिस्सा लेना शुरू किया था. इससे पहले 1934 और 1938 में भारत इन खेलों में हिस्सा ले चुका था. इनमें 1934 में उसे दो मेडल मिले थे. आजादी के बाद 1954 में भारत को कोई मेडल नहीं मिला. 1958 के दूसरे गेम्स में भारत को 2 गोल्ड सहित 3 मेडल मिले थे. पहली बार 1990 में ऑकलैंड में हुए खेलों में भारत के गोल्ड की संख्या दहाई के आंकड़े के पार गई थी. इन खेलों में भारत ने 13 गोल्ड सहित 32 पदक हासिल किए थे.

मेनचेस्टर में शानदार प्रदर्शन

2002 मेनचेस्टर खेलों में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन गेम्स में खिलाड़ियों ने 30 गोल्ड मेडल के साथ कुल 69 मेडल जीते थे. इसके बाद 2010 में जब दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स हुए तो तमाम विवादों के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया और पदकों का शतक लगाया. दिल्ली में भारत को कुल 38 गोल्ड मिले.

भारत ने आजादी के बाद अब तक कुल 15 कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लिया है. इसमें उसने 181 गोल्ड, 175 सिल्वर और 148 ब्रॉन्ज के साथ 502 मेडल जीते हैं.

आखिरी दिन 500 मेडल के लिए चाहिए थे 5 मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स के आखिरी दिन भारत को 500 मेडल के आंकड़े को छूने के लिए 5 मेडल चाहिए थे. रविवार को भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए कुल 7 मेडल हासिल किए. इसमें बेडमिंटन में देश को दिन का एकमात्र मेडल साइना ने जीता.

भारत के कॉमनवेल्थ में अब तक के 4 सबसे अच्छे प्रदर्शन
वर्ष       स्थान           गोल्ड    सिल्वर   ब्रॉन्ज     कुल
2010   दिल्ली          38       27        36       101
2002   मेनचेस्टर      30       22       17        69
2018   गोल्डकोस्ट   26       20       20        66
2014   ग्लास्गो        15       30       19         64

 

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed