खुशखबरी! 1 अगस्त से मुफ्त में इस्तेमाल करें SBI की ये सर्विस, फटाफट जानिए और क्या-क्या होगा सस्ता
Updated: July 28, 2019,
अगले हफ्ते यानी 1 अगस्त से देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपनी ऑनलाइन पैसों के लेन-देन से जुड़ी सर्विसेस को मुफ्त करने जा रहा है. वहीं, जीएसटी काउंसिल की ओर से घटाए गए टैक्स भी 1 अगस्त से लागू हो जाएंगे. इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घर खरीदना सस्ता होने जा रहा 1 अगस्त से प्रॉपर्टी के सर्किल रेट कम हो जाएंगे. रसोई गैस की कीमतें तय होंगी. ऐसे में इन फैसलों का आपकी जेब पर सीधा असर होगा.
आइए जानें 1 अगस्त से क्या-क्या चीजें सस्ती होने वाली हैं.
(1) SBI ने मुफ्त की पैसों से जुड़ी ये सर्विस- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आईएमपीएस चार्ज को खत्म करने का ऐलान किया है, जो 1 अगस्त, 2019 से लागू होगा. अब SBI की योनो ऐप, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से फंड ट्रांसफर करने वाले यूजर्स से अब किसी तरह का आईएमपीएस चार्ज नहीं वसूला जाएगा. इससे पहले एसबीआई ने 1 जुलाई से आरटीजीएस और एनईएफटी चार्ज खत्म कर दिया था. अब आईएमपीएस चार्ज खत्म होने के बाद एसबीआई के खाताधारकों को ऑनलाइन फंड ट्रांसफर के लिए कोई फीस नहीं चुकानी होगी.
बैंक द्वारा जारी बयान के मुताबिक बैंक ने अपने ब्रांच नेटवर्क के माध्यम से ट्रांजैक्शन करने वाले कस्टमर्स के लिए सभी स्लैब्स में एनईएफटी और आरटीजीएस चार्ज 20 फीसदी तक घटा दिए हैं. इसके साथ ही ब्रांच बैंकिंग के माध्यम से एक हजार रुपए तक के फंड ट्रांसफर के लिए आईएमपीएस चार्ज भी खत्म कर दिया जाएगा. आईएमपीएस में 24 घंटे होता है फंड ट्रांसफर: आईएमपीएस एक इंस्टंट इंटरबैंक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सेवा है. इसमें बेनिफिशियरी के अकाउंट में तुरंत ही फंड पहुंच जाता है. 24 घंटे में कभी भी इसका उपयोग किया जा सकता है.
(2) सस्ती हो जाएंगी इलेक्ट्रिक कारें- अगर आप भी आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जीएसटी काउंसिल की 36वीं बैठक में ई- व्हीकल पर लगने वाला जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का फैसला किया गया है. 10 लाख रुपये की इलेक्ट्रिक कार पर आपको करीब 70 हजार रुपये का फायदा होगा.
(3) नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब घर खरीदना सस्ता- नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घर खरीदना सस्ता होने जा रहा 1 अगस्त से प्रॉपर्टी के सर्किल रेट कम हो जाएंगे. इसकी वजह से 1 अगस्त से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घर की रजिस्ट्री कराना 6 फीसदी सस्ता हो जाएगा. वहीं, ग्रुप हाउसिंग में 6 फीसदी और कमर्शियल में 25 फीसदी सरचार्ज खत्म करने का फैसला लिया है.