एमपी: शिवराज बोले- पार्टी विधायकों के साथ कांग्रेस ने जो खेल शुरू किया है उसका अंत BJP करेगी
Updated: 28 Jul 2019,
श्रीनगर: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी में कमलनाथ सरकार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी चाहती तो राज्य में कांग्रेस की सरकार बन ही नहीं पाती. बीजेपी के दो विधायकों के कांग्रेस के पक्ष में वोट करने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिस खेल को शुरू किया है उसे अंजाम वह देंगे. शिवराज सिंह चौहान ये बातें श्रीनगर में बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के बाद बोल रहे थे.
शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा
बीजेपी के दो विधायकों ने कांग्रेस के पक्ष में किया था वोट
बता दें कि मध्यप्रदेश में 24 जुलाई को बीजेपी के दो विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कोल ने विधानसभा में आपराधिक कानून (मध्यप्रदेश संशोधन) विधेयक, 2019 पर मत-विभाजन के समय कांग्रेस के पक्ष में वोट किया था. इससे पहले मध्य प्रदेश में कंप्यूटर बाबा के नाम से मशहूर एक बाबा ने भी दावा किया है कि बीजेपी के चार विधायक कांग्रेस के पक्ष में हैं. कंप्यूटर बाबा ने कहा था कि कांग्रेस नेता और प्रदेश के सीएम कमलनाथ जब कहेंगे वह उन चारों विधायकों को पेश कर देंगे.