MP : झाबुआ में बनने वाली गुड़िया विदेश में मचा रही धूम, दुबई और स्विट्जरलैंड में भारी डिमांड

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

इंदौर. सुनने में यह भले ही अजीब लगे कि एमपी के झाबुआ की आदिवासी गुड़िया विदेश में धूम मचा रही है, लेकिन इन दिनों ऐसा ही कुछ हो रहा है, जिसमें आदिवासी कलाकारों के द्वारा बनाई जाने वाली इस गुड़िया की दुबई और स्विटरलैंड सहित अन्य देशों में भी डिमांड है. झाबुआ जिले में आदिवासी एकल गुड़िया, आदिवासी जोड़ा, आदिवासी समूह को उनके औजारों के साथ दर्शाते हुए गुड़िया बनाने का कार्य किया जाता है. यह गुड़िया झाबुआ के अनेक स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाई जाती है. ये आदिवासी अंचल के पहनावे और परिवेश को जानने का एक अच्छा माध्यम है.

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनजातीय उत्पादों पर विशेष आवरण जारी करने के क्रम में इंदौर में पोस्टमास्टर जनरल इंंदौर परिक्षेत्र प्रीती अग्रवाल द्वारा जीपीओ स्थित फिलाटेली ब्यूरो में झाबुआ की ‘विश्व प्रसिद्ध गुड़िया कला’ पर विशेष आवरण जारी किया गया. इस विशेष आवरण से जिले के समस्त कलाकारों और उनकी कला को राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय पहचान मिलेगी, जो गुड़िया बनाने का काम करते हैं.

इस खास तारीके से बनाई जाती है गुड़िया 
सुभाष गिदवानी इस लोक कला को आगे बढ़ा रहे हैं. सुभाष गिदवानी ने बताया कि ये गुड़िया पूरी कपड़े की होती है, जिसे रूई और तार से बनाया जाता है. इसमें आदिवासी झलक दिखाने के लिए तीर कमान दिखाया गया है. साथ ही इसमें आदिवासी समाज में शादी समारोह के अवसर पर सिर पर रखे जाने वाली टोकरी भी दिखाई गई है. दशकों से गुड़िया बनाने का काम कर रहे गिदवानी ने बताया कि इस गुडिय़ा की डिमांड दुबई और स्विटजरलैंड तक है. जो भी इंदौर या झाबुआ आता है वह इसे अपने साथ निशानी के तौर पर जरूर ले जाता है. वहीं, दुबई और अन्य देशों से भी इस गुड़िया के ऑर्डर मिलना शुरू हुए हैं.

Leave a Reply