लो हो गया ऐलान, रिलायंस 4जी फीचर फोन 24 सितंबर से मिलेगा फ्री
न्यूज़ डेस्क,
नई दिल्ली (19 अगस्त): लगभग फ्री में मिलने वाले रिलायंस जिओ 4जी फोन का लोकार्पण रिलायंस के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी 21 सितंबर को कंपनी की सालाना आम बैठक के दौरान करेंगे। इस फोन की अधिकारिक प्री बुकिंग 24 सितंबर से शुरु होगी। फोने की उपलब्धता पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर होगी। इस फोन को लेने वाले को 1500 रुपये की सिक्योरिटी राशि जमा करवानी होगी। जो तीन साल बाद मांगने पर वापस कर दी जायेगी।