March 17, 2025

मैकडोनाल्ड्स ने भारतीय कंपनी के साथ खत्म किया समझौता, 169 आउटलेट्स होंगे बंद

0
mcdonalds-terminates-franchise-agreement-in-india-mplive.co.in

नई दिल्ली: बर्गर के चाहने वालों को मैकडोनाल्ड्स के स्वाद से कुछ दिन महरूम रहना पड़ेगा. क्योंकि मैकडोनाल्ड्स ने भारतीय कंपनी के साथ अपना करार खत्म कर दिया है. इसका सीधा असर दिल्ली समेत देश के 169 मैकडोनाल्ड्स रेस्त्रां पर पड़ेगा. बता दें कि विवाद के चलते दिल्ली के 43 रेस्त्रां पहले ही बंद किए जा चुके हैं.

अमेरिकी बर्गर रेस्त्रां कंपनी मैकडोनाल्ड्स की भारतीय कंपनी ने अपने स्थानीय संयुक्त उद्यम कनाट प्लाजा रेस्टॉरेंट लिमिटेड (सीपीआरएल) के साथ अपना व्यावसायिक करार खत्म कर दिया है और कहा है कि स्थानीय कंपनी अब उसके नाम से कारोबार नहीं कर सकेगी. यह समझौता दिल्ली सहित उत्तर और पूर्वी क्षेत्र के 169 रेस्त्रां के लिए था.

उद्यमी विक्रम बख्शी की अगुवाई वाली सीपीआरएल का मैकडोनाल्ड्स इंडिया से विवाद चल रहा था. इस निर्णय से कुछ सप्ताह पहले सीपीआरएल ने दिल्ली के अपने 43 रेस्त्रां बंद कर दिए थे, क्योंकि स्थानीय नगर निकाय ने मैकडोनाल्ड्स के नाम से चल रही इन दुकानों का लाइसेंस का नवीनीकरण करने से मना कर दिया था.

सीपीआरएल में बक्शी और मैकडोनाल्ड्स इंडिया आधे-आधे की भागीदार हैं. फ्रैंचाइजी समझौता खत्म किए जाने के बाद अब सीपीआरएल को अमेरिकी कंपनी के नाम, उसके व्यावसायिक प्रतीक चिह्न, डिजाइन और उससे जुड़ी बौद्धिक संपदा का इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं रहेगा. ये शर्तें करार खत्म किए जाने के नोटिस के 15 दिन के अंदर लागू हो जाएंगी.

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed