जस्टिस संजय यादव होंगे मध्य प्रदेश के अगले मुख्य न्यायाधीश
LAST UPDATED: SEPTEMBER 23, 2020,
जबलपुर. जस्टिस संजय यादव मध्य प्रदेश (MP) के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे. वो वर्तमान मुख्य न्यायाधीश ए के मित्तल का स्थान लेंगे. चीफ जस्टिस मित्तल इसी महीने रिटायर हो रहे हैं.
जस्टिस संजय यादव मध्य प्रदेश के नये मुख्य न्यायाधीश होंगे. प्रदेश के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश ए के मित्तल 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं. जबलपुर से ही अपनी वकालत शुरू करने वाले जस्टिस संजय यादव 2007 में हाई कोर्ट के जज बने थे. वो प्रदेश के डिप्टी एडवोकेट जनरल भी रह चुके हैं. जस्टिस यादव मध्य प्रदेश के 26 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे.उनकी नियुक्ति 30 सितंबर से प्रभावी होगी. वो मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के वरिष्ठतम जज हैं.