March 26, 2025

छठा चरण: ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं सबसे अमीर उम्मीदवार, 374 करोड़ की संपत्ति के मालिक

0
jyotiraditya-scindia-is-richest-mplive.co.in

Updated: 10 May 2019

Lok Sabha Election 2019: 12 मई को 17वीं लोकसभा चुनने के लिए छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर 979 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. छठे चरण में 967 में से 311 उम्मीदवारों के पास एक करोड़ या उससे ज्यादा ही संपत्ति है. वहीं मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से किस्मत आजमा रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, जबकि रंगलाल कुमार इस चरण के सबसे गरीब कैंडिडेट हैं.

सिंधिया सबसे अमीर उम्मीदवार

मेनका गांधी का नाम अमीरों की लिस्ट में शुमार

छठे चरण में 4 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके पास 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. भिवानी-महेंद्रगढ सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार श्रुति चौधरी के पास 101.61 करोड़ की संपत्ति है. हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला 76.95 करोड़ की संपत्ति के साथ इस चरण के पांचवें सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.

बीएसपी के दीपक यादव के पास 56.94 करोड़ रुपये की संपत्ति है. केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी भी 55.69 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में शुमार हैं. सोनीपत से चुनाव लड़ रहे दुष्यंत चौटाला के भाई के पास 53.18 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

रंगलाल कुमार सबसे गरीब कैंडिडेट

इस चरण में रंगलाल कुमार सबसे गरीब उम्मीदवार हैं, उनके पास सिर्फ 500 रुपये हैं. सुकचंद के पास 800 रुपये हैं और वह इस चरण के दूसरे सबसे गरीब उम्मीदवार हैं. अश्विनी 1700 रुपये के साथ इस चरण के तीसरे सबसे गरीब उम्मीदवार हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed