गौरी लंकेश हत्याकांड में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का नाम नहीं, एसआईटी ने किया इंकार
Updated: 09 May 2019 ,
नई दिल्लीः पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मीडिया में आयी उन खबरों का खंडन किया कि मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर इस अपराध में शामिल हैं. एक अंग्रेजी दैनिक ने गुरूवार को अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हत्याकांड में साध्वी के भी शामिल रहने की आंशका है.
विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि जांच दल को प्रज्ञा के इस अपराध में शामिल होने के बारे में जांच के किसी भी चरण में पता नहीं चला और न ही चार्जशीट में उनका नाम है.
एसआईटी ने अब तक इस मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि इससे संबधित दो लोग अब भी फरार हैं. गौरी लंकेश की पांच सितंबर 2017 को बेंगलुरू स्थित उनके आवास के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.