Gwalior News: ज्योतिरादित्य सिंधिया को खटीक समाज ने भेंट किया जिंदा बकरा

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

FIRST PUBLISHED : July 30, 2023,

ग्वालियर. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आज ग्वालियर में अनोखा तोहफा दिया गया. उस तोहफे को देखकर सिंधिया हैरान रह गए. यहां आयोजित खटीक समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में सिंधिया को बतौर उपहार जिंदा बकरा दिया गया. इस पर उन्होंने बकरे के हाथ लगाकर उसे स्वीकार किया और फिर समाज को लौटा दिया. सिंधिया ने खटीक समाज से अपने परिवार का सैकड़ों साल पुराना संबंध बताया. उन्होंने कहा कि खटीक समाज का ये तोहफा सदैव उनके दिल में रहेगा.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कल ग्वालियर के दौरे पर रहे. दौरे के दौरान वे कई सामाजिक समारोहों में शामिल हुए. इस दौरान सिंधिया ने महावीर भवन कंपू में आयोजित खटीक समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में भी शिरकत की. यहां खटीक समाज ने उनका अनोखे तरीके से स्वागत किया. खटीक समाज के पदाधिकारियों ने अपने हाथों से एक जिंदा बकरा सिंधिया को भेंट किया. तोहफे में जिंदा बकरा सामने देख सिंधिया हैरान रह गए. उन्होंने ऐसे अनोखे तोहफे की कल्पना तक नहीं की थी. लेकिन खटीक समाज ने अपना प्रतीक माने जाने वाला बकरा तोहफे में दिया तो वे मना नहीं कर सके.

खटीक समाज ने कई सामाजिक कार्य किए हैं
सिंधिया ने खटीक समाज के प्रतिभावान लोगों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने मंच से बोलते हुए खटीक समाज के साथ सिंधिया परिवार के सैकड़ों साल पुराने रिश्तो के किस्से सुनाए. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि महान राजा खट्वांग जी के वंशज खटीक समाज ने कई सामाजिक कार्य किए हैं. खटीक समाज ने राज्य और देश में अनेक मंदिरों, धर्मशालाओं और छात्रावासों का निर्माण कराया है.

खटीक समाज से सैकड़ों साल पुराने पारिवारिक रिश्ते हैं
खटीक समाज की ओर से अनोखे तोहफे के रूप में बकरा भेंट किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि खटीक समाज से उनके सैकड़ों साल पुराने पारिवारिक रिश्ते हैं. खटीक समाज की ओर से जो उनका प्रतीक जो उपहार में दिया गया वह सदैव मेरे दिल में रहेगा. जीवनभर यह तोहफा उन्हें याद रहेगा. समारोह में बड़ी संख्या में खटीक समाज के लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply