Sidhi News: आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना पर भड़के कमलनाथ, बोले- ‘मैं शिवराज सरकार को चेतावनी देता हूं’

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 05 Jul 2023,

Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामलाा तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं इस मामले को लेकर जमकर राजनीति की जा रही है. इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने इस घटना को बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों का अपमान बताया है.

‘ये करोड़ों आदिवासी भाई-बहनों का अपमान’
एक वीडियो जारी करते हुए कमलनाथ ने कहा, “आज मेरा मन मध्य प्रदेश के आदिवासी भाई-बहनों के अपमान की घटना से काफी दुखी है. सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर एक ऊपर भाजपा नेता का पेशाब करने की वीडियो देखकर रूह कांप जाती है. क्या बीजेपी के नेताओं पर सत्ता का नशा इस कदर चढ़ गया है कि वो इंसान को इंसान नहीं समझ रहे. ये घटना आदिवासी अस्मिता पर प्रहार है. ये घटना बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों का अपमान है. ये घटना मध्य प्रदेश के करोड़ों आदिवासी भाई-बहनों का अपमान है. मैं शिवराज सरकार को चेतावनी देता हूं कि आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों को सरकारी संरक्षण देना बंद करे. कांग्रेस पार्टी पूरी तरह आदिवासी समाज के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाकर रहेगी.”

‘अपराधी का न तो धर्म न कोई पार्टी’
वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि इस घटना ने मानवता को कंलकित किया है. घोर अमानवीय कृत्य किया है. ऐसा अपराध जिसके लिए कठोरतम सजा, कठोरतम शब्द भी कम पड़ता है, लेकिन मैंने निर्देष दिए कि कठोरतम सजा दी जाए, कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ऐसी कार्रवाई जो उदहारण बने. हम उसे किसी भी कीमत पर छोड़ेंगे नहीं. अपराधी का न तो कोई धर्म होता है न कोई जाती होती है और न ही कोई पार्टी होती है. अपराधी सिर्फ अपराधी होता है उसे सजा भुगतनी पड़ेगी.

Leave a Reply