Dhirendra Shastri Birthday: धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन आज , लाखों की संख्या में जुट रहे भक्त

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated on: Jul 04, 2023

छतरपुर: सोमवार को देशभर में गुरुपूर्णिमा का त्योहार मनाया गया. बाबा के भक्त बागेश्वर धाम पर उनका जन्मदिन मनाने पहुंचे. आज भी भक्तों के गुरु उनके सामने रहे. दिनभर उन्हें आशीर्वाद देते रहे. भक्तों ने आज धीरेंद्र शास्त्री के चरण स्पर्श भी लिए. साथ ही कई तरह के उपहार भी दिए. बाबा  4 जुलाई को 27 साल के हो जाएंगे.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को देखने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए आज हजारों और लाखों भक्तों की भीड़ नजर आई. भक्तों ने कहा हम उनका जन्मदिन मनाने आए हैं. ये दिन हमारे लिए बेहद खास है. कल पुष्पवर्षा करेंगे. गुरु जी सदैव ऐसे ही सनातन के लिए काम करते रहें. उनके जन्मदिवस पर बागेश्वर धाम में खास किस्म की तैयारियां की गई हैं.

हिंदू राष्ट्र की बात करने पर लोग उनसे जुड़ रहे

बाबा का जन्मदिन मनाने देश के अलग-अलग राज्यों से भक्त पहुंच रहे हैं. नागपुर के कुछ भक्त हमें मिले. सभी महिलाएं थीं. उन्होंने कहा कि वो हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे. इसलिए हम उनसे जुड़े हैं. सनातन धर्म को बचाने और हिंदुओं को जोड़ने का काम बाबा कर रहे हैं. जब हम उनसे मिलेंगे तो कहेंगे की ‘साधु जी सीताराम’.

गुरु जी के आशीर्वाद से हो जाता है सब

बाबा का जन्मदिन मनाने देश के कोने-कोने से लाखों की तादाद में भक्त आए हैं. ऐसे में खुले आसमान के नीचे अंधेरे में ही भक्त आराम कर रहे हैं. जब भक्तों से पूछा गया कि अंधेरे में बैठकर क्या उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही? ना सोने ना खाने पीने की व्यवस्था है? इसे लेकर भक्तों का कहना था की कोई परेशानी नहीं है. हमारे गुरु जी के आशीर्वाद से सब हो जाता है.

नोएडा में दिव्य दरबार लगाएंगे धीरेंद्र शास्त्री

बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार नोएडा में भी लगने जा रहा है. शास्त्री का यह दरबार 9 जुलाई से शुरू होकर 16 जुलाई तक चलेगा. 9 जुलाई को पंडित धीरेंद्र शास्त्री कलश यात्रा में शामिल होंगे. इसके बाद 10 से 16 जुलाई तक कथा सुनाने के साथ ही वह दिव्य दरबार भी लगाएंगे.

Leave a Reply