गुरु देवालय निर्माण पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर करुणाधाम आश्रम आयोजित करेगा 3 दिवसीय विशेष कार्यक्रम

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार
Updated:Aug 26, 2023,
Bhopal: पितृ पुरुष करुणाधाम आश्रम श्री श्री 1008 श्री बालगोविंद शांडिल्य जी महाराज व मातृशक्ति करुणाधाम आश्रम श्रीमती दुर्गा शांडिल्य जी के श्री विग्रह स्थापना के उपलक्ष्य में 3 दिवसीय विशेष कार्यक्रम 27 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित किया जावेगा जिसके तहत विशाल वाहन रैली,भारत के प्रसिद्ध भजन संध्या गायकों के द्वारा भजन गायन, गुरु पूजा आदि शामिल है।
27 अगस्त को आश्रम की और से “सेवा परमो धर्म” विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा जिसका मुख्य उद्देश्य है जन सामान्य को सेवा भाव से जोड़े रखना व सेवा के महत्व को समझाना, गुरुदेव श्री सुदेश शांडिल्य महाराज जी ने इस रैली का अन्य महत्व समझाते हुए कहा की… सिद्ध संत महात्माओं के रैली के भ्रमण करने से विशेष क्षेत्र का नकारात्मक ऊर्जा से मुक्त हो जाता है।
सेवा परमो धर्म रैली का रूट– संत जी की कुटिया(बैरागढ़) से लालघाटी चौराहा , कलेक्टर कार्यालय, पॉलीटेक्निक चौराहा, पीतल मंदिर चौराहा,और माता मंदिर हो कर करुणाधाम आश्रम ( नेहरू नगर) में समाप्त होगी।
वही 28 अगस्त को रात्रि 8 बजे से विश्व प्रसिद्ध और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर चित्रा रॉय द्वारा जी भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।
एवं दोपहर 1 बजे से (गुरुप्रसाद) भंडारे का आयोजन किया जावेगा।
29 अगस्त रात्रि 8 बजे से विश्व प्रख्यात भजन गायक श्री अजय सिंह (भाई जी) की भजन प्रस्तुति करी जाएगी। एवं शाम 6 बजे से गुरु देवालय प्रांगण में गुरु गीता और गुरु चालीसा का पाठ किया जाएगा।
 पितृ पुरुष श्री श्री 1008 श्री बालगोविंद शांडिल्य जी महाराज और मातृशक्ति श्रीमती दुर्गा शांडिल्य जी की सफेद मार्बल की प्रतिमा का निर्माण जयपुर के प्रसिद्ध मूर्ति कलाकार समूह प्रभात मूर्तिकला केंद्र द्वारा मकराना सफेद मार्बल फर्स्ट क्वालिटी में निर्मित करी जा रही है,
मूर्ति की लंबाई लगभग 6 फीट ,वजन 2.5 टन और चौड़ाई 3 फीट है।

Leave a Reply