April 28, 2025

Bjp vs Congress: किस पार्टी का 2024 में बजेगा डंका, पोल आफ पोल्स से तस्वीर साफ

0
lok-sabha-election-2024-poll

Updated at : 27 Aug 2023,

Poll Of Polls Lok Sabha Elections : 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर दो बड़ी गठबंधन बनकर तैयार है. सत्तारुढ़ बीजेपी की एनडीए गठबंधन और विपक्षी इंडिया गठबंधन के बीच होने वाले महामुकाबला में किसका ढंका बजने वाला है. इंडिया गठबंधन बनने के बाद हुए दो सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. जानें किसको कितनी सीटें मिलने का अनुमान है.

आगामी लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर किए गए इंडिया टुडे सी-वोटर सर्वे में बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन और इंडिया अलायंस के वोट शेयर में केवल 2 फ़ीसदी का अंतर दिखाया गया है. यह सर्वे 15 जुलाई 2023 से  14 अगस्त 2023 के बीच किया गया है. जबकि दूसरा इंडिया टीवी सीएनएक्स सर्वे के आकड़े जुलाई के आखिरी में जारी किए गए है.  इन सर्वे में एनडीए गठबंधन को करीब 50 सीटों का नुकसान होने का अनुमान आया है. पोल ऑफ पोल्स, में समझे दोनों सर्वे में बीजेपी और कांग्रेसी को कितने सीटों पर फायदा या नुकसान होने का अनुमान है.

India Tv में किसको कितनी सीटें?
बीते महीने जारी किए गए इंडिया टीवी सर्वे के मुताबिक, लोकसभा की 543 सीटों में बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन को 318 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस समेत विपक्ष की इंडिया अलायंस के खाते में 175 सीटें आ सकती है. इस लिहाज से एनडीए गठबंधन को 2019 के लोकसभा चुनाव से 35 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. बीजेपी को इसमें 290 सीटें और कांग्रेस को 66 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. जबकी 2019 चुनाव में बीजेपी को 303 और कांग्रेैस को 52 सीटें हासिल हुई थी. एनडीए को 353 और कांग्रेस की यूपीए गठबंधन को 91 सीटें मिली थी.

एनडीए को 47 सीटों का नुकसान?
इंडिया टुडे मूड ऑफ द नेशन सर्वे के इस महीने जारी किे गए आंकड़ों में दोनों प्रतिद्व्दियो्ं के बीच बहुत कम का अंतर है. सर्वे में एनडीए को 43 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. जबकी विपक्षी गठबमधन 41 फीसदी वोट शेयर हासिल कर सकती है. जबकि इस सर्वे की माने तो एनडीए को 47 सीटों का नुकसान होने का अनुमान जताया गया है.

  • एनडीए- 306 सीटें
  • इंडिया-193 सीटें
  • बीजेपी- 287 सीटें
  • कांग्रेस- 74 सीटें
  • अन्य- 182 सीटों

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed