MP News: खड़े ट्रक में पीछे से घुसी कार, तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर मौत

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन से दर्दनाक खबर है. यहां 1 सितंबर की रात शिवडोले चल समारोह से ड्यूटी कर लौट रहे सनावद थाने के पुलिसकर्मियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उनकी कार सुबह 5 बजे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी. इस हादसे में दो उपनिरीक्षक, एक आरक्षक सहित तीन की मौत हो गई. एक आरक्षक और एक नगर सैनिक गंभीर हालत में इन्दौर रेफर किए गए हैं. इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. यह हादसा इतना खतरनाक था कि पुलिसकर्मियों की कार के परखच्चे उड़ गए. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं.

गौरतलब है कि, 1 सितंबर को खरगोन में सिद्धनाथ महादेव का शिव डोला निकाला जा रहा था. इसी शिव डोले में सनावद के पांच पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगी थी. शिव डोला देर रात तक चला था. ड्यूटी करने के बाद पांचों पुलिसकर्मी ऑल्टो कार से सनावद के लिए निकले. यहां जैसे ही उनकी कार बडूद के पास पहुंची वैसे ही पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी. जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त सुबह के 5 बज रहे थे. टकराते ही मौके पर जोरदार आवाज आई. धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंते. उनके बीच अफरा-तफरी मच गई.

इन पुलिसकर्मियों की हुई मौत
इसके बाद हादसे की सूचना सनावद थाने को दी गई. सूचना मिले ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. पुलिसकर्मियों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला. यहां मृतकों की पहचान उप निरीक्षक रमेश भास्करे, आरक्षक मनोज कुमावत और एसआई विमल तिवारी शामिल के रूप में हुई. जबकि, आरक्षक रघुवीर और नगर सैनिक कोमल गंभीर रूप से घायल थे. पुलिस ने दोनों को इलाजे के लिए इंदौर भेज दिया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने भी सनावद जाकर थाना प्रभारी निर्मलकुमार श्रीवास से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की.

कृषि मंत्री कमल पटेल ने हादसे पर जताया दुख
हादसे को लेकर मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट किया, आज सुबह खरगोन जिले में अपनी ड्यूटी से सनावद वापस लौट रहे 5 पुलिसकर्मियों की कार बड़वाह के पास दुर्घटनाग्रस्त होने एवं इस भीषण सड़क हादसे में 2 पुलिस उपनिरीक्षक एवं 1 आरक्षक की मृत्यु का हृदय विदारक समाचार मिला, 1 आरक्षक एवं 1 होमगार्ड सैनिक को इलाज के लिए इंदौर रैफर किया गया है. परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें, ॐ शांति शांति, दुःख की इस कठिन घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है.

Leave a Reply