April 28, 2025

छत्तीसगढ़ः कांग्रेस विधायक ने कहा- पीएम मोदी को फांसी पर लटका देना चाहिए

0
laljeet-rathia-attacks-on-pm-modi-mplive.co.in

Updated: 20 Apr 2019 ,

रायपुरः लोकसभा चुनाव में विवादित बयान का दौरा जारी है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक लालजीत राठिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी को फांसी पर लटका देना चाहिए.

एक सभा को सबोंधित करते हुए कांग्रेस विधायक और रायगढ़ सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार लालजीत राठिया ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फांसी पर लटका देना चाहिए.”

 उनका यह बयान नोटबंदी और काला धन की वापसी को लेकर था. राठिया ने कहा, ”खुद पीएम ने कहा था कि सौ दिन में काला धन नहीं आया तो मुझे फांसी पर लटका देना.”

राठिया के इस बायन के बाद बीजेपी ने उनपर पलटवार किया. बीजेपी ने ट्वीट कर कहा, ”इन्हें वोट इसलिए चाहिए कि नरेन्द्र मोदी को फांसी पर लटका सकें. ताकि साध्वी को 24 दिन तक भूखा रख सकें. उमा भारती को जल समाधि दे सकें. अहंकार देखिए कांग्रेसियों का.”

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed