
वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी, PM मोदी को देंगी टक्कर
Updated: April 19, 2019,
लोकसभा चुनाव के महासमर में रैलियों और रोड शो का दौर जारी है. वहीं कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगी.
अमेठी के कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कहा है कि प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि प्रियंका अब वाराणसी में डेरा डालेंगी. वाराणसी पीएम मोदी की सीट है और वो वाराणसी से 26 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं. ये बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि दीपक सिंह प्रियंका के काफी करीबी माने जाते हैं.