March 26, 2025

नाराज़ लोगों ने सरकार को दी चेतावनी कि लटेरी को विदिशा से अलग किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा

0
20190731_112625
31 July 2019
लटेरी।  मेडिकल एसोसिएसन के नेतृत्व में लटेरी को प्रस्तावित जिला चांचौड़ा में शामिल करने से नाराज़ लोगो ने तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर विरोध जताया ।
गौरतलब है की मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा चांचौड़ा को जिला बनाने की घोषणा करने औपचरिकता ही बाकी है, जिसमें विदिशा जिले की लटेरी को भी शामिल किये जाने का भी प्रस्ताव शामिल  है।

इस प्रस्ताव से नाराज़ लोगो ने ज्ञापन देकर इसका विरोध जताया है, साथ  ही मुख्यमंत्री कमलनाथ से मांग की है लटेरी को विदिशा जिले से अलग न किया जाए। नाराज़ लोगों ने सरकार को चेतावनी दी है कि लटेरी को  विदिशा से अलग किया गया तो उग्र आंदोलन किया  जाएगा ।<

वीडियो देखे :

संवाददाता ,सीतल मीना

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed