नाराज़ लोगों ने सरकार को दी चेतावनी कि लटेरी को विदिशा से अलग किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा

31 July 2019
लटेरी। मेडिकल एसोसिएसन के नेतृत्व में लटेरी को प्रस्तावित जिला चांचौड़ा में शामिल करने से नाराज़ लोगो ने तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर विरोध जताया ।
गौरतलब है की मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा चांचौड़ा को जिला बनाने की घोषणा करने औपचरिकता ही बाकी है, जिसमें विदिशा जिले की लटेरी को भी शामिल किये जाने का भी प्रस्ताव शामिल है।
इस प्रस्ताव से नाराज़ लोगो ने ज्ञापन देकर इसका विरोध जताया है, साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ से मांग की है लटेरी को विदिशा जिले से अलग न किया जाए। नाराज़ लोगों ने सरकार को चेतावनी दी है कि लटेरी को विदिशा से अलग किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ।<
वीडियो देखे :
संवाददाता ,सीतल मीना