March 24, 2025

भारत में 5,000mAh बैटरी के साथ आज लॉन्च होगा Moto E4 Plus

0
launch-review-moto-e4-plus-india-mplive.co.in

Updated: July 12, 2017

Moto E4 Plus बुधवार को भारत में लॉन्च होगा. ई-कॉमर्स साइट फ्लिकार्ट पर इसकी एक्सक्लूसिव सेल होगी. जून में यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ था. कंपनी ने इसमें दमदार बैटरी दी है. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज होने पर इस स्मार्टफोन की बैटरी दो दिन तक चलेगी.
बताया जा रहा है कि Moto E4 Plus को भारत मेें उन्हीं फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा जिनके साथ अमेरिकी मार्केट में लॉन्च किया गया था. यह स्मार्टफोन दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा.  आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में…

बैटरी
Moto E4 Plus में 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

Moto E4 Plus के फीचर्स
-Moto E4 Plus में 5.5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है.
– इस स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर यूज हुआ है.
-Moto E4 Plus को अमेरिकी मार्केट में दो स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया गया था.
– इस स्मार्टफोन को यूएस में 16जीबी और 32जीबी वेरिएंट में उतारा गया था.
-Moto E4 Plus में 13-मेगापिक्सल का रियर व 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
-Moto E4 स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी4.2, एनएफसी, वाई-फाई 802.11एन, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस फीचर्स दिए जा सकते हैं.

लाइव स्ट्रीमिंग
कंपनी के यूट्यूब चैनल पर Moto E4 Plus की लॉन्चिंग की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

–  यह स्मार्टफोन एंड्रॉएड 7.1 नूगा पर रन करेगा.
– भारत में यह स्मार्टफोन मीडिया टेक MediaTek MTK6737 M SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा.
– भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 11,600 रुपए हो सकती है.
First published: July 12, 2017

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed