FIFA World Cup Final : लियोनल मेसी ने ट्रॉफी लेते वक्‍त क्‍यों पहना था काला गाउन ?

खेल, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

नई दिल्‍ली. 18 दिसंबर की रात दुनियाभर की निगाहें कतर के लुसैल स्‍टेडियम पर टिकी थीं. अर्जेंटीना (Argentina) और फ्रांस (France) के दरम्‍यान फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) की ‘आखिरी जंग’ की शुरुआत होते ही मानो कुछ घंटों के लिए वक्‍त ठहर सा गया और लोग अपनी-अपनी जगहों पर ठिठक गए. कांटे की टक्‍कर की उम्‍मीद तो थी लेकिन, चंद घंटों में इतना उतार-चढ़ाव…इसकी कल्‍पना शायद ही किसी ने की हो. पहले लियोनल मेसी (Lionel Messi) एंड कंपनी फ‍िर अकेले किलियन एमबापे (Kylian Mbappe). एक्‍सट्रा टाइम में अर्जेंटीना के कप्‍तान की जोरदार वापसी और उन्‍हें फ्रांस के नौजवान का करारी शॉट से दिया गया जवाब…अचंभित करने जैसा था सबकुछ.

इतने संस्‍पेंस के बाद नजरें टिकी थीं क्‍लाइमेक्‍स पर. यहां कुछ वैसा ही हुआ जिसकी ज्‍यादातर लोग दुआ कर रहे थे. अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर 36 साल से चली आ रही एक आस को पूरा कर दिया. कुछ मिनटों बाद ही लियोनल मेसी का ख्‍वाब उनके हाथों में था. फीफा वर्ल्‍ड कप की ट्रॉफी लेते वक्‍त अर्जेंटीना के कप्‍तान ने काला गाउन पहन रखा था. अब आप सोचेंगे की देश की जर्सी के ऊपर काले कपड़े की क्‍या जरूरत…अरे जनाब! यह कोई आम कपड़ा नहीं है…बड़ी खासियतें हैं इसमें.

दरअसल, लियोनल मेसी ने अपनी टीम के साथ ट्रॉफी लेते वक्‍त हल्की नीली प्रतिष्ठित अर्जेंटीना की जर्सी के ऊपर जो काला गाउन पहना था वह अरब मुल्‍कों में बेहद खास मौकों पर धारण किया जाता है. इतना ही नहीं, इस गाउन को आम शख्‍स पहन नहीं सकते, सिवाय धार्मिक गुरुओं और रॉयल फैमिली के. बिष्‍ट नाम के इस कपड़े को तैयार भी खास तरीके से किया जाता है. इसे बनाने में ऊंट के बालों और बकरी के ऊन का इस्‍तेमाल होता है. अब तो समझ गए होंगे कि कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी ने लियोनल मेसी को जो गाउन पहनाया उसकी अहमियत क्‍या है. अर्जेंटीना के कप्‍तान को वर्ल्‍ड कप तो मिला ही साथ ही एक खास रुतबा भी…खैर, मेसी हैं भी इस लायक.

बरसों पुराना ख्‍वाब हुआ पूरा

1986 के बाद अर्जेंटीना ने अब जाकर फुटबॉल वर्ल्‍ड कप जीता है. कप्‍तान लियोनल मेसी ने अपने देश के दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना की बराबरी हासिल कर ली है. टूर्नामेंट की गोल्डन बॉल के साथ ही मेसी ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

Leave a Reply