Bhopal: सीएम की राह पर निकले सीहोर के कलेक्टर, एक साथ 4 शिक्षकों को किया सस्पेंड

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 17 Dec 2022

Bhopal News:  मध्य प्रदेश में लचर सरकारी सिस्टम के बारे में किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं है। ये बात पहले से ही जगजाहिर है, लेकिन अब लापरवाही बरत रहे सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को ऐसा करना महंगा पड़ने लगा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ इन दिनों बहुत सख्त हो गए हैं. आये दिन सीएम किसी न किसी जिले में मंचों से अधिकारियों को सस्पेंड कर रहे हैं. एक दिन पहले ही सीएम चौहान ने शिवपुरी में नपा के सीएमओ शैलेष अवस्थी और फूड इंस्पेक्टर नरेश मांझी को सस्पेंड कर दिया है. जबकि जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी एवं जिला खेल अधिकारी डॉ. केके खरे के कार्यों की सराहना की.

यहां पर खास बात यह है कि बीजेपी भाजपा सरकार के इस रुख को भांपते हुए सीएम की राह पर उनके गृह जिले सीहोर के कलेक्टर भी चल पड़े हैं. डीएम प्रवीण सिंह ने समय से पहले स्कूल बंद करने पर एक साथ दो प्राचार्य व दो शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है.

दरअसल, डाइट प्राचार्य द्वारा स्कूलों का निरीक्षण करने के दौरान समय पूर्व शालाएं बंद मिलने पर कलेक्टर द्वारा घोर नाराजगी जाहिर करते हुए चार प्राचार्यों को निलंबित किया गया. हाईस्कूल बोरदी के प्रभारी भागचंद दाहिमा तथा माध्यमिक शाला झोलियापुर के प्रभारी राजेश टोप्पो को निलंबित कर दिया गया है. इसी प्रकार विकासखंड बुदनी के शासकीय माध्यमिक शाला जमोनिया के प्राथमिक शिक्षक घनश्याम वर्मा तथा शासकीय प्राथमिक शाला भूरीटेक के प्राथमिक शिक्षक विष्णु प्रसाद कलमोदिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

स्मार्ट क्लास बनाने नसरूल्लागंज के प्रयासों की सराहना
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले के स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाने के लिए चलाए जा रहे नवाचारों के चलते नसरूल्लागंज जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रचार्यों और शिक्षकों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि इस मुहिम में ज्यादा संख्या में शिक्षकों पहल करने की आवश्यकता है. लोग ऐसे पुनीत कार्यों में सहर्ष जुड़ जाते हैं. उल्लेखनीय है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नसरूल्लागंज के सीएम राइज स्कूल के अवलोकन के दौरान  शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रदेश के लिए अनुकरणीय बताया था.

Leave a Reply