MP Weather: मध्‍य प्रदेश में कब पहुंचेगा मानसून? 5 साल में पहली बार होगा ऐसा

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

भोपाल. मध्य प्रदेश में मौसम के तेवर बीते कई दिनों से बदले हुए हैं. वहीं अब तक प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी के मौसम में भी बारिश दर्ज की गई है. तो अब मौसम विभाग ने प्रदेश में मानसून के देरी से आने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून इस साल मध्य प्रदेश 24 से 25 जून तक पहुंचेगा. ऐसा 5 साल में पहली बार होगा. हालांकि, इस बीच प्रदेश भर में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है.

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार केरल में मानसून के आने का पूर्वानुमान 4 जून को जताया गया था, लेकिन यहां मानसून 4 दिन लेट हो गया, अब केरल में 8 जून तक मानसून दस्‍तक देगा. इसके अलावा मध्य प्रदेश में मानसून आने की संभावना 18 से 20 जून बताई गई थी. मानसून लेट होने की वजह से अब मध्य प्रदेश में यह 24 से 25 जून तक एंट्री कर सकता है. ऐसे में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भी मानसून देरी से दस्तक देगा. हालांकि, प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी और बारिश की संभावना बनी रहेगी.

5 साल पहले देरी से आया था मानसून
मध्य प्रदेश में आमतौर पर मानसून 14 से 15 जून दस्तक दे देता है. हालांकि इस बार मौसम वैज्ञानिकों ने 18 से 20 जून तक मानसून के एंटर होने की संभावना जताई थी. मानसून के सक्रिय होने में देरी की वजह से 24 से 25 जून को यह मध्य प्रदेश में एंट्री कर सकता है. गौरतलब है कि मानसून 5 साल पहले साल 2018 में देरी से आया था. तब 26 जून को मानसून की एंट्री हुई थी. वहीं बीते साल भोपाल में 20 जून को मानसून आ गया था. इंदौर में 17 जून और ग्वालियर में 30 जून को मानसून आया था.

कई जिलों में गर्मी, तो कहीं बारिश का दौर जारी
मध्यप्रदेश में मौसम लगातार मिजाज बदलता नजर आ रहा है. मंगलवार को भोपाल, नर्मदापुरम, सागर और ग्वालियर में हल्की बारिश दर्ज की गई. तो वहीं दमोह और खजुराहो में तापमान 42.5 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश भर के लगभग 17 से अधिक शहरों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 3 दिन में इंदौर, धार, बैतूल, रायसेन, छिंदवाड़ा, नीमच आदि जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.

Leave a Reply