April 28, 2025

World Top Polluted Cities 2022: दुनिया के टॉप 20 में से भारत के 15 शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित, जानें पहले नंबर पर कौन?

0
top-most-polluted-cities-in-world

Last Updated :June 07, 2023,

वहीं चाड, इराक, पाकिस्तान, बहरीन और बांग्लादेश दुनिया के सबसे प्रदूषित देश हैं. वहीं भारत 8वें स्थान पर है. बता दें कि स्विस एयर क्वालिटी टेक्नोलॉजी कंपनी IQAir ने एक वार्षिक रिपोर्ट जारी की है.

इसमें बताया है कि टॉप 50 सबसे प्रदूषित शहरों में से 38 भारत के हैं. वहीं दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर पाकिस्तान का लाहौर है. इसके बाद दूसरे नंबर पर चीन का होतान शहर है. वहीं भारत का भिवंडी शहर तीसरे नंबर पर है.

जबकि चौथे नंबर पर दिल्ली, पांचवें नंबर पर पाकिस्तान का पेशावर शहर, छठे नंबर भारत का दरभंगा, सातवें नंबर पर भारत का आसोपुर शहर, 8वें नंबर पर चाड का नजमेना शहर, नौवें नंबर पर भारत का नई दिल्ली शहर है.

वहीं 10वें नंबर पर भारत का पटना शहर, 11वें नंबर पर भारत का गाजियाबाद शहर है. वहीं 12वें नंबर पर भारत का धारुहेड़ा, 13वें नंबर पर इराक का बगदाद, 14वें नंबर पर भारत का छपरा, 15वें नंबर पर भारत का मुजफ्फरनगर, 16वें नंबर पर भारत का फैसलाबाद, 17वें नंबर पर भारत का ग्रेटर नोएडा, 18वें नंबर पर बहादुरगढ़, 19वें नंबर पर भारत का फरीदाबाद और 20वें नंबर पर भारत का मुजफ्फरपुर शहर है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed