‘मैं फिर कहता हूं, हमारी सड़कें अमेरिका से कम नहीं हैं’: शिवराज सिंह चौहान

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Aug 2, 2018

शहडोल: पिछले साल अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टिप्‍पणी करते हुए कहा था कि हमारे मध्‍य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से भी बेहतर हैं. उस वक्‍त इस टिप्‍पणी पर विपक्षी कांग्रेस ने तंज भी कसा था. अब उसी संदर्भ में एक बार फिर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”मैं फिर कहता हूं, हमारी (मध्‍य प्रदेश) सड़कें अमेरिका से कम नहीं हैं.”

इस साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पर हमलावर रुख अपनाते हुए सीएम शिवराज ने कहा, ”सालों तक कांग्रेस गरीबी हटाओ का नारा लगाती रही. इंदिरा जी और राजीव गांधी लगातार यह कहते रहे लेकिन क्‍या कांग्रेस ने गरीबी खत्‍म की? अब ये मुझको ही करना होगा और गरीबी को पूरी तरह से खत्‍म करते हुए लोगों की जिंदगियों में बदलाव लाना होगा.”

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले साल अक्‍टूबर में एक सप्‍ताह के अमेरिकी दौरे पर गए थे. उस दौरान निवेशकों को आकर्षित करने के इरादे से वहां गए शिवराज चौहान ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ”जब वाशिंगटन एयरपोर्ट से बाहर निकलकर सड़क पर मैंने यात्रा की तो लगा कि अमेरिका की सड़कों की तुलना में मध्‍य प्रदेश की सड़कें ज्‍यादा बेहतर हैं.”

उन्‍होंने मुस्‍कुराते हुए यह भी कहा कि मैं ये बात यूं ही नहीं कह रहा हूं, हमने राज्‍य में 1.75 लाख किमी सड़कें बनाई हैं और सभी गांवों को सड़कों से जोड़ा है. उल्‍लेखनीय है कि अमेरिकी रोड नेटवर्क का दायरा तकरीबन 65.8 लाख किमी में फैला है और इस आधार पर इसको दुनिया का सबसे लंबा और बड़ा रोड नेटवर्क कहा जाता है.

Leave a Reply