हैशटैग Metoo के साथ दुनियाभर की महिलाओं ने सेक्सुअल असॉल्ट पर तोड़ी चुप्पी

अंतर्राष्‍ट्रीय, मुख्य समाचार

19 October 2017

नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘हैशटैग मीटू’ नाम (#meetoo) का एक कैंपेन काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के जरिए महिलाएं अपने साथ हुए सेक्सुअल असॉल्ट की घटना के बारे में खुलकर बात कर रही हैं. सोशल मीडिया पर महिलाएं अपने कड़े अनुभव को शेयर करते हुए यह बता रही हैं कि किस तरह  से उनके साथ ये घटना हुई.

दरअसल सोशल मीडिया पर हॉलीवुड की अदाकारा अमेरिका फरेरा ने एक पोस्ट लिखा. अपने इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि किस तरह से वो महज 9 साल की उम्र में सेक्सुअल असॉल्ट का शिकार हुईं. फरेरा लिखती हैं, ”मुझे याद है मैं नौ साल की थी जब सेक्सुअल असॉल्ट का शिकार हुई…मैंने शर्म की वजह से यह बात  किसी को नहीं बताई.” अपनी पोस्ट के अंत में अभिनेत्री अपील करते हुए लिखती हैं, ”लेडीज, हमें अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए ताकि आने वाली जेनेरेशन की लड़कियों की इस तरह से नहीं जीना पड़े.”

अमेरिका फरेरा की इस अपील के बाद सोशल मीडिया पर महिलाओं ने सेक्सुअल असॉल्ट से जुड़ी घटना को शेयर करना शुरू कर दिया.

दुनियाभर की महिलाओं ने ‘हैशटैग मीटू’ के साथ अपने कड़े अनुभवों को साझा किया. पाकिस्तान की एक पत्रकार रिम्मेल मोहिदीन ने भी सोशल मीडिया पर एक घटना का जिक्र किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ”पाकिस्तान में दर्जी सात बार अापके शरीर का माप लेते हैं.”

इसके अलावा उन्होंने अपनी जॉब से जुड़ी एक घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने लिखा एक बार एक रिपोर्टर ने उन्हें खुद के साथ शराब पीने का ऑफर देते हुए कहा कि अगर वो ऐसा करती हैं तभी वह स्टोरी चलाएगा. जब मोहिदीन ने इनकार कर दिया तो उनकी स्टोरी नहीं चलाई गई.

Leave a Reply