September 11, 2025

MP Election 2023: दिग्विजय सिंह के पीठ फेरते ही लगे ‘मुर्दाबाद’ के नारे, बीजेपी नेता ने वायरल किया वीडियो

0
mp-assembly-election-2023-digvijaya-singh

Updated at : 14 Oct 2023

Slogans Against Digvijaya Singh: बीजेपी प्रत्याशियों की सूची के बाद कुछ जगह खिलाफत के स्वर उठे. टिकट नहीं मिलने से नाराज कुछ बीजेपी नेताओं ने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता भी ली है तो इधर कांग्रेस ने अभी अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस में भी विरोध के स्वर उठने लगे हैं. डबरा से भोपाल आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से मुलाकात की. संतुष्टि नहीं मिलने पर व दिग्विजय के पीठ फेरते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुर्दाबाद के नारे लगा दिए. यह वीडियो बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने सोशल मीडिया ट्वीट किया.

बता दें डबरा से कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह से मिलने के लिए भोपाल आए. यह कार्यकर्ता दिग्विजय सिंह ने अपने नेता को टिकट देने की मांग कर रहे थे, जबकि सुरेश नामक नेता के विरोध में थे. इन कार्यकर्ताओं को दिग्विजय सिंह ने समझाया कि पहली बार कांग्रेस पार्टी सर्वे करा रही है. एक सर्वे कमलनाथ ने करवाया, एक सर्वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने करवाया है, जबकि एक सर्वे राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा भी करवाया गया है.

सर्वे के हिसाब से टिकट बंटवारे का वादा
दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा कि कांग्रेस के सर्वे में जो आएगा उसके हिसाब से टिकट वितरण किए जाएंगे. आप लोगों को जो भी बात कहना है लिखित हैं कमलनाथ जी के घर पर जाकर दे आइए. निर्णय फिर कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी लेगी. इसके बाद हमें हाथ के पंजे को ही जिताना है, दिग्विजय सिंह ने कहा कि आप उसके पक्ष में हो कि नहीं. इतना कहने पर कार्यकर्ता बोले हम सुरेश के पक्ष में नहीं है.

फिर नाराज होकर दिग्विजय सिंह चले गए और बोले आप मुझसे बात मत कीजिए. दिग्विजय सिंह के जाते ही कार्यकर्ता सुरेश मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. यह सुन दिग्विजय सिंह एक बार फिर से कार्यकर्ताओं के पास आए और बोले मुझे आपसे उम्मीद नहीं थी कि आप कांग्रेस का विरोध करेंगे, लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने और नारेबाजी करते रहे, जिसके बाद दिग्विजय सिंह भी वहां से चल दिए.

बीजेपी ने कसा तंज
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इस नारेबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने भी तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि टिकट घोषित होने के पहले ही आक्रोश शुर्रू. डबरा के कांग्रेस विधायक के विरोध में दिग्विजय सिंह जी के बंगले के बाहर लगे मुर्दाबाद के नारे. बता दें दल बदल की राजनीति के मामले में अब तक बीजेपी पिछड़ रही थी, लेकिन अब बीजेपी को भी कांग्रेस की सूची आने का इंतजार है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed