Assembly Election: दिल्ली में MP BJP की बड़ी बैठक, अमित शाह ने शिवराज और तोमर को बुलाया

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Last Updated: Aug 16, 2023

MP Election: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में मध्य प्रदेश भाजपा (MP BJP) की बड़ी बैठक होने जा रही है. बुधवार को होने वाली इस बैठक में मध्य प्रदेश संगठन के शीर्ष नेता शामिल होंगे. प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) और चुनाव अभियान समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) भी बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज (CM Shivraj Singh) भी आज बैठक में शामिल होने के लिए सुबह दिल्ली रवाना होंगे.

बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) ने आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर बड़ी बैठक बुलाई है. बैठक में चुनावी रूपरेखा, जन आशीर्वाद यात्रा का रूट और सितंबर में प्रस्तावित बड़े कार्यक्रमों को लेकर चर्चा होगी.  सितम्बर के महीने में गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश में दौरे होंगे.  BJP की कार्यसमिति की बैठक ग्वालियर में प्रस्तावित है. आज अमित शाह बैठक को लेकर तारीख तय करेंगे.   इसके अलावा बीजेपी की इस कोर बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को टिकट वितरण की प्रक्रिया को लेकर भी हो सकती है.

कमलनाथ भी पहुंचे दिल्ली
दूसरी ओर पीसीसी चीफ कमलनाथ भी दिल्ली दौरे पर हैं.  दिल्ली में कमलनाथ पार्टी के दिग्गज नेताओं मुलाकात से कर सकते हैं.  एमपी की चुनावी रणनीति पर पार्टी हाईकमान से चर्चा हो सकती है. चुनावी साल में राष्ट्रीय नेतृत्व के दौरे को लेकर चर्चा होगी. कर्नाटक की तर्ज मप्र में सरकार बनाने को लेकर होगा मंथन. मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले सियासी घमासान जारी है. भाजपा ने 50% प्रतिशत कमीशन की सरकार के मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कमलनाथ समेत कई कांग्रेसी नेताओं पर 41 जिलों में केस दर्ज कराया है.

कार्यकर्ताओं में मनाने में जुटी बीजेपी
इधर,  चुनाव से पहले दोनों ही भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं को मनाना शुरू कर दिया है. दोनों ही दल नए-नए तरीकों से कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटे हुए हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) चीफ कमलनाथ आज कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. वहीं भाजपा ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई नेताओं को कार्यकर्ताओं से साधने के लिए मैदान में उतारा है.

Leave a Reply