October 25, 2025

MP Election: CM शिवराज के मंत्रियों के खिलाफ कांग्रेस ने BJP के बागियों पर लगाया दांव

0
mp-congress-candidates

Last Updated: Oct 15, 2023,

MP Election: मध्य प्रदे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी 144 प्रत्याशियों की जंबों लिस्ट जारी की है. जिसमें सीएम शिवराज के खिलाफ भी टीवी एक्टर विक्रम मस्ताल को प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा शिवराज कैबिनेट के कुछ मंत्रियों के खिलाफ भी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें सीनियर मंत्री नरोत्तम मिश्रा की सीट भी शामिल हैं. हालांकि कांग्रेस ने ज्यादातर मंत्रियों के खिलाफ अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं.

इन मंत्रियों के खिलाफ कांग्रेस ने उतारे प्रत्याशी 

  • नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ दतिया से कांग्रेस के अवधेश नायक चुनाव लड़ेंगे
  • गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ नीरज शर्मा को प्रत्याशी बनाया है
  • अरविंद भदौरिया के खिलाफ पूर्व विधायक हेमंत कटारे को प्रत्याशी बनाया है
  • विश्वास सारंग के खिलाफ मनोज शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है
  • कमल पटेल के खिलाफ पूर्व विधायक रामकिशोर दोगने को फिर टिकट दिया है
  • मंत्री बिसाहुलाल सिंह के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने रमेश सिंह को प्रत्याशी बनाया
  • मंत्री तुलसीराम सिलावट के खिलाफ सांवेर से रीना बौरासी को प्रत्याशी बनाया गया
  • मंत्री हरदीप सिंह डंग के खिलाफ कांग्रेस ने राकेश पाटीदार को मौका दिया है

कांग्रेस का बीजेपी के बागियों पर दांव 

दरअसल, मंत्रियों के खिलाफ कांग्रेस ने बीजेपी के ही बागियों पर दांव लगाया है. कांग्रेस ने दतिया में नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ बीजेपी के बागी हुए नेता अवधेश नायक को प्रत्याशी बनाया है. इसी तरह सुरखी में सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ बीजेपी से बगावत करने वाले नीरज शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है.

हालांकि मंत्रियों की ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नामों को होल्ड रखा है. बताया जा रहा है कि अगली लिस्ट में इन मंत्रियों के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है. वहीं कांग्रेस से इतर बीजेपी शिवराज कैबिनेट के ज्यादातर मंत्रियों को टिकट दे चुकी है.

बीजेपी 136 और कांग्रेस 144 

मध्य प्रदेश में अब तक बीजेपी 136 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है तो कांग्रेस ने पहली ही लिस्ट में 144 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाली सूचियां दोनों ही पार्टियों की तरफ से चौकाने वाली होंगी.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *