March 26, 2025

MP News: कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने अपने पद से दिया इस्तीफा

0
mp-congress-state-executive-president-ramniwas-rawat-resigns

17 December, 2023

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कमलनाथ (Kamal Nath) को पीसीसी चीफ के पद से हटाने के बाद कांग्रेस (Congress) में उथल पुथल मची हुई है. इस बीच कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दिया है. रामनिवास रावत ने जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद इस्तीफा दिया है. प्रतिपक्ष की घोषणा के बाद रामनिवास रावत ने कांग्रेस राष्टीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को इस्तीफा भेजा है. दरअसल, रामनिवास रावत नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में शामिल थे. फिलहाल वो विजयपुर से कांग्रेस विधायक हैं.

जीतू पटवारी के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही रामनिवास रावत ने पद से दिया इस्तीफा

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Chunav 2023) में मिली करारी हार के बाद से ही कांग्रेस में बवाल मचा हुआ है. वहीं शनिवार की शाम ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने प्रदेश में बड़ा फेरबदल करते हुए कमलनाथ (Kamal Nath) को पीसीसी चीफ के पद से हटा दिया है. वहीं कमलनाथ की जगह राहुल गांधी के करीबी जीतू पटवारी (Jitu Patwari) को एमपी कांग्रेस (Congress) का अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि कांग्रेस ने गंधवानी से विधायक उमंग सिंघार को मध्य प्रदेश का नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है.

छठी बार विधायक बने रामनिवास रावत

रामनिवास रावत मध्य प्रदेश में छह बार से कांग्रेस विधायक हैं. रावत ने 1990, 1993, 2003, 2008, 2013 और 2023 में में विधानसभा चुनाव जीते. रावत ने 2019 के लोकसभा चुनाव में मुरैना से नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ भी चुनाव लड़ा और 1,13,341 वोटों से हार गए. रावत ने 1993 से 1998 तक पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया. इसके बाद 1998 में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के रूप में भी कार्य किया.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed