IT Raid In Budhni: सीएम शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा बुधनी में इनकम टैक्स की रेड

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 17 Oct 2023

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में इन दिनों ईडी व इनकम टैक्स टीम द्वारा  जबरदस्त कार्रवाई की जा रही है. इस बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के विधानसभा क्षेत्र बुधनी की एक कंपनी में इनकम टैक्स टीम की रेड पड़ी है. बुधनी विधानसभा में इनकम टैक्स टीम की यह रेड चर्चा का कारण बनी हुई है. बताया जा रहा है कि, बुधनी की ट्राइडेंट कंपनी में इनकम टैक्स टीम ने रेड डाली है. इनकम टैक्स टीम के अफसर 60 गाड़ियों से ट्राइडेंट कंपनी पहुंचे हैं. इसके बाद कंपनी कैंपस को जांच के लिए सील किया गया है.

बताया जा रहा है कि, इनकम टैक्स की टीम कंपनी के दस्तावेजों की पड़ताल करने में जुटी है. दरअसल, सीहोर जिले की बुदनी क्षेत्र में स्थित ट्राईडेंट कंपनी का 75 प्रतिशत प्रोडक्ट्स विदेशों में एक्सपोर्ट किया जाता है. इनकम टैक्स टीम ने ट्रायडेंट कंपनी के देश भर में स्थित संस्थानों पर छापेमार कार्रवाई की है. मिली जानकारी के अनुसार ट्राइडेंट के बुधनी, लुधियाना, जालंधर सहित सभी इंडस्ट्री में एक साथ छापा पड़ा है.

 

Leave a Reply