MP News: सरकार देगी 5 लाख का गौरव सम्मान, ऑनलाइन आवेदन शुरू

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 27 Oct 2022

Madhya Pradesh News: यदि आपने समाज के लिए कुछ विशेष कार्य किया है और आप मध्य प्रदेश के मूल निवासी है तो आपके पास पांच लाख रुपये का सम्मान पाने का सुनहरा मौका है. एमपी में अब उत्कृष्ट कार्य के लिए गौरव सम्मान दिया जाएगा.

इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के मूल निवासियों से उल्लेखनीय वीरता पूर्ण साहस और उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों का परिचय देने पर सम्मानित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. मध्य प्रदेश गौरव सम्मान वर्ष-2022 के लिए 27 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

इन क्षेत्रों में होना चाहिए उत्कृष्ट कार्य

बता दें कि सरकार ने तय किया है कि पुरस्कार 1 जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2021 में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रदान किया जाएगा. मध्य प्रदेश गौरव सम्मान पर्यावरण और जल संरक्षण, वीरता पूर्ण कार्य, सामाजिक सुधार, सामाजिक सौहार्द और सद्भावना, महिलाओं और बच्चों का विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिये जाएंगे.

जनभागीदारी और सामुदायिक प्रबंधन, शिक्षा और खेलकूद, स्वास्थ्य और पोषण, जन सेवा के क्षेत्र में वैयक्तिक और संस्थाओं द्वारा किए गए उत्कृष्ट और असाधारण कार्यों के लिए दिए जाएंगे.

इस तारीख तक करें फॉर्म ऑनलाइन

मध्य प्रदेश गौरव सम्मान की संख्या दस रखी गई है. प्रत्येक के लिए पुरस्कार राशि 05 लाख रुपए है. यदि पुरस्कार के लिए एक ही कार्य क्षेत्र में एक से अधिक व्यक्ति पात्र होंगे तो पुरस्कार राशि समान रूप से वितरित की जाएगी. फिलहाल ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि गुरुवार 27 अक्टूबर 2022 तक बढा दी गई है.

वैसे आवेदक जो पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है. पुरस्कार से संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.awards. mp.gov.in से प्राप्त की जा सकती है.

Leave a Reply