बदमाशों ने विदेशी पर्यटक को लूटा, सीएम शिवराज बोले-अतिथि देवो भव:

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

भोपाल. मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति का क्या हाल है इसका हालिया उदाहरण देखना काफी होगा. प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिन दहाड़े एक विदेशी नागरिक के साथ मारपीट और लूट की वारदात हो गयी. मामला विदेशी नागरिक का था इसलिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को फौरन कार्रवाई का आदेश दिया. पुलिस हरकत में आयी और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. शिवराज ने कहा-अतिथि देवो भव:.

राजधानी भोपाल में एक विदेशी नागरिक के साथ बदमाशों ने दिनदहाड़े मारपीट करने के बाद लूटपाट की. इस मामले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों को तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए थे. सीएम के निर्देश के बाद भोपाल पुलिस हरकत में आई और इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. विदेशी नागरिक भोपाल घूमने के बाद खजुराहो के लिए रवाना हो गए. उनके रवाना होने से पहले भोपाल कलेक्टर और डीसीपी रियाज ने होटल पहुंचकर उनसे मुलाकात की और खजुराहो में सुरक्षा का आश्वासन दिया.

पुर्तगाली नागरिक के साथ लूटपाट
घटना पुराने शहर में स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी के पास की है. पुर्तगाल के मफरा शहर में रहने वाले नुनो राड्रिक्स मध्य प्रदेश घूमने आए हैं. वह भोपाल में घूम रहे थे. दोपहर करीब तीन बजे वह सेंट्रल लायब्रेरी के पास से पैदल काली मंदिर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान अचानक कुछ युवकों ने रास्ता रोककर उनसे विवाद किया. उनमें से एक ने नुनो का चश्मा भी छीन लिया और उनकी जेब से पर्स निकाल लिया. इस दौरान एक आरोपी ने नुनो को पत्थर मार दिया. सिर से खून निकलने पर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और उन्हें इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना मंगलवारा पुलिस को दी. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों पर लूट समेत दूसरी धाराओं में एफ आई आर दर्ज की.

क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार…
विदेशी पर्यटक से लूट के मामले में डीसीपी रियाज इकबाल ने कहा सीएम साहब ने संज्ञान लिया है. विदेशी नागरिक नूनो का कुछ लड़कों से पहले विवाद हुआ था. उसके बाद उनके साथ मारपीट की घटना हुई. पुलिस की कार्रवाई से विदेशी पर्यटक संतुष्ट हैं. मैंने और कलेक्टर साहब ने विदेशी पर्यटक से मुलाकात भी की. सभी विदेशी पर्यटक को खजुराहो में भी सुरक्षा मिलेगी. क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

Leave a Reply