September 11, 2025

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव पहले छिंदवाड़ा में कांग्रेस को झटका, सैकड़ों नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

0
mp-lok-sabha-election-2024-congress-chhindwara

Updated at : 18 Mar 2024

MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बीजेपी प्रदेश के सभी सीटों पर जोरशोर से तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी ने इस बार मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों को जीतेन का लक्ष्य तय किया है. बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर कहा, “बीजेपी साल के 365 दिन चुनाव के लिए तैयार रहती है.”

राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार ने दावा किया कि बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के साथ मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट सहित देश की 400 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी मध्य प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर जीत हासिल किया था. उसे सिर्फ कमलनाथ के छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर ही हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अब लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को छिंदवाड़ा में बड़ा झटका लगा है.

छिंदवाड़ा सीट को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ कहा जाता है. कांग्रेस के साल 2019 के चुनाव में प्रदेश में सिर्फ इसी सीट से जीत हासिल करने में कामयाब रही थी. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य समेत सैकड़ों लोगों ने बीजेपी का दामन था लिया है.

370 वोट बढ़ाने के लिए बीजेपी का प्लान
इस मौके पर राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार ने कहा, “बूथ विजय अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ता अबकी बार चार सौ पार संकल्प के साथ प्रतिदिन दो घंटे बूथ पर रहेंगे. इस दौरान पार्टी के पक्ष में दस फीसदी मतों में वृद्धि के लिए प्रबुद्धजन के साथ-साथ पन्ना प्रमुखों से संवाद करेंगे.” उन्होंने बीजेपी का वोट बढ़ाने को लेकर कहा कि बूथ विजय अभियान के तहत बूथ कार्यकर्ता 370 वोट बढ़ाने के लिए 22 मार्च तक निरंतर जाएंगे.

कविता पाटीदार ने इस कार्यक्रम के दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे अभियानों के प्रभारियों से, उनके जरिये किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. कविता पाटीदार ने कहा, “बीजेपी में पद नहीं दिया जाता है, बल्कि परिवार की तरह दायित्व दिया जाता है. उन्होंने लोकसभा प्रबंध समिति के सदस्यों से लोकसभा चुनाव को लेकर मिले दायित्वों के लिए अपना सौ फीसदी देने की अपील की.

कांग्रेस के ये नेता बीजेपी में शामिल
लोकसभा चुनाव से पहले छिंदवाड़ा की चौरई विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया. बीते दिन जिला बीजेपी कार्यालय में राज्यसभा सदस्य और प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार की मौजूदगी पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एवं लोधी समाज के जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र पटेल, जिला पंचायत सदस्य कुसुम ऋषि पटेल, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष आशीष वर्मा, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष रहेश पटेल ने बीजेपी का दामन थाम लिया.

इसेक अलावा कांग्रेस सेवा दल के पूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष विजय वर्मा, पूर्व सरपंच दिनेश पटेल, पूर्व युवक कांग्रेस क्षेत्रीय अध्यक्ष जयकुमार वर्मा, प्रदीप वर्मा, एनजीओ प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष अनीश डेहरिया, उपसरपंच संत कुमार वर्मा, जगदीश वर्मा, सरपंच प्रेम पटेल, शिवनाथ पटेल, दीपक साहू, गोलू वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, दिलीप वर्मा, अभिषेक भट्टी और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. लोकसभा चुनाव से पहले इसे कांग्रेस के लिए एक बड़ा सियासी झटका माना जा रहा है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed