MP Nikay Chunav: विधानसभा चुनाव का ट्रायल! 19 निकायों में BJP का मेगा प्लान

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Last Updated: Jan 02, 2023,

MP Nikay Chunav: भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर 19 नगरीय निकायों में 20 जनवरी को वोटिंग (local body election) होनी है. विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में ये आखिरी चुनाव हैं. ऐसे में इनके परिणाम काफी अहम होने वाले हैं. भाजपा  (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ही दलों ने कमर कस ली है. इनकी कोशिश है कि इन 19 निकायों (nagar palika nagar parishad election) में विधानसभा चुनाव कर ट्रायल कर लिया जाए. इसी क्रम में बीजेपी ने सभी निकायों के लिए अपनी तैयारी में एक कमद आगे बढ़ाते हुए यहां के प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं.

विजयपुर नगरपालिका के चुनाव प्रभारी
राघौगढ़ विजयपुर नगरपालिका- अमर सिंह यादव
नगर पालिका बड़वानी- नागर सिंह चौहान
नगर पालिका सेंधवा- करण सिंह पंवार
नगर पालिका धार- हरीश कोटवाले
नगर पालिका पीथमपुर- रंजीत डंडीर
नगर पालिका मनावर- किशोर शाह

नगर परिषदों के चुनाव प्रभारी
नगर परिषद जैतहरी- अमित चपरा
नगर परिषद औंकारेश्वर- अनिल भौंसले
नगर परिषद अंजड- डॉ. राज बर्फा
नगर परिषद राजपुर- देवेन्द्र पटेल
नगर परिषद पलसूद- रमेश धारीवाल
नगर परिषद पानसेमल- विनोद शर्मा
नगर परिषद खेतिया- दिलीप पाटोदिया
नगर परिषद सरदारपुर- प्रवीण सुरणा
नगर परिषद राजगढ़- शैलेष दुबे
नगर परिषद कुक्षी- लोकेश शुक्ला
नगर परिषद धरमपुरी- ओम खण्डेलवाल
नगर परिषद धामनोद- नारायण पटेल
नगर परिषद डही- परसराम चौहान

क्या है पूरी डेटशीट
– मतदान 20 जनवरी को सुबह 7 से अपरान्ह 5 बजे तक ईव्हीएम से होगा
– नामांकन पत्र 6 जनवरी 2023 की दोपहर 3 बजे तक लिए जाएंगे
– नामांकन पत्रों की जांच 7 जनवरी को की जाएगी
– 9 जनवरी को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख होगी
– 9 जनवरी को ही निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी किया जाएगा
– मतदान 20 जनवरी को होगा
– मतगणना तथा निर्वाचन परिणामों को घोषणा 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी

कितने मतदाता करेंगे वोट
इन चुनावों में प्रदेश की 19 निकायों के 343 वार्ड के लिए 720 मतदान केंद्र में वोटिंग कराई जाएगी. इसमें पुरूष मतदाता 2 लाख 60 हजार 301, महिला मतदाता 2 लाख 46 हजार 969 और 38 अन्य मतदाता शामिल होंगे.

पिछले चुनावों के क्या थे परिणाम
बता दें मध्य प्रदेश में कुछ महीने पहले हुए चुनावों में  16 में से 9 निकायों में भाजपा, 5 में कांग्रेस और एक में आम आदमी पार्टी और एक में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की. वहीं नगर पालिकाओं में 76 में 57 पर भाजपा ने और कांग्रेस ने 18 पर कब्जा जमाया. जबकि निर्दलीय के खाते में एक सीट रही. वहीं पंचायतों ज्यादातर जगहों में बीजेपी ने अपनी कायम रखा.

Leave a Reply