India Top Business Group: टाटा समूह बनी देश की सबसे बड़ी बिजनेस ग्रुप

मुख्य समाचार, व्यापार

Updated at : 02 Jan 2023

India Top Business Group: अडानी समूह ने भले ही तेज रफ्तार से 2022 में निवेशकों को पैसा बनाकर दिया हो लेकिन देश की सबसे पुरानी और दिग्गज औद्योगिक समूह टाटा ग्रुप मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की सबसे बड़ी समूह रही है. टाटा समूह की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटाइजेशन 21.2 लाख करोड़ रुपये रहा है. जबकि अडानी समूह दूसरे स्थान पर रहा है और उसका मार्केट कैप 2022 में 19.66 लाख करोड़ रुपये रहा है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़ अडानी समूह 2022 में दूसरी सबसे बड़ी ग्रुप बनने में कामयाब रही है. 2022 में अडानी समूह के मार्केट कैप में 9.62 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला था. यानि अडानी समूह के मार्केट कैप में दोगुनी बढ़ोतरी 2022 में देखने को मिली थी. गुजरात अंबुजा, एसीसी और एनडीटीवी के अधिग्रहण से अडानी समूह ने अपने मार्केट कैप में 1.52 लाख करोड़ रुपये जोड़े तो अडानी विल्मर के स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग से 80,000 करोड़ रुपये मार्केट कैप बढ़ गया. 2022 में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 17.54 लाख करोड़ रुपये रहा है जबकि 2021 में 16.4 लाख करोड़ रुपये रहा था. टाटा समूह भले ही पहले स्थान पर हो 2021 के 23.4 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले मार्केट कैप घटा है.

बजाज समूह मार्केट कैप के लिहाज देश का चौथा सबसे बड़ा समूह 2022 में रहा है. समूह की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 8.35 लाख करोड़ रुपये रहा है हालांकि ये 2021 के मुकाबले 2.6 फीसदी कम रहा है. 2021 में मार्केट कैप 8.58 लाख करोड़ रुपये रहा था. सुनील भारती मित्तल का भारती ग्रुप का मार्केट कैप 5.17 लाख करोड़ रुपये के साथ पांचवें और आदित्य बिरला ग्रुप 4.56 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ छठे स्थान पर रहा है. महिंद्रा ग्रुप 3 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ सातवें स्थान पर रहा है.

एशियन पेंट्स ग्रुप 2.97 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप आठवें स्थान पर तो शिव नादर के HCLTech 2.82 लाख करोड़ रुपये के साथ नौवें और  राधाकिशन दमानी के एवेन्यु सुपरमार्ट्स 2.64 लाख करोड़ रुपये के साथ दसवें स्थान पर है.

Leave a Reply