PM Modi के दौरे से पहले एमपी में राजनीतिक घमासान, Uma Bharti ने फिर दिया बयान

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 25 Sep 2023

MP Politics: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी राजधानी भोपाल पहुंच रहे हैं. वह जंबूरी मैदान में सभा करेंगे. इससे पहले पार्टी नेता और पूर्व सीएम उमा भारतीय ने महिला आरक्षण विधेयक के अंतर्गत एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण को लेकर अहम मांग की है. उमा भारती ने पहले तो उम्मीद जताई की पीएम मोदी भोपाल में इस मुद्दे पर सकारात्मक संदेश देंगे. अब उन्होंने फिर एक बार सिलसिलेवार पोस्ट कर एमपी में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है.

पूर्व सीएम ने सोशल  मीडिया साइट एक्स पर लिखा- आज दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर ही प्रधानमंत्री जी का भोपाल आगमन हो रहा है. दीनदयाल जी ने अंत्योदय का विचार दिया था.

उन्होंने लिखा- विश्वव्यापी समाजवाद,साम्यवाद, पूंजीवाद के अपूर्ण सिद्धांत थे,दीनदयाल जी ने समग्र विश्व को एक करने वाला सिद्धांत दिया था अंत्योदय. बीजेपी नेता ने कहा कि इसी कारण से मैं दीनदयाल जी की विचारधारा का अनुसरण करते हुए ही महिला आरक्षण में ओबीसी, एससी, एसटी आरक्षण की बात करती हूं.

 

 

उमा भारती लिख चुकी हैं पत्र
इससे पहले उमा भारती ने लिखा था- प्रधानमंत्री जी का भोपाल की धरती पर स्वागत. वह गरीबों एवं पिछड़ों के मसीहा हैं, मुझे यकीन है कि वह महिला आरक्षण में ओबीसी आरक्षण पर सकारात्मक संकेत देकर जाएंगे.

 

 

बीते दिनों महिला आरक्षण विधेयक पर अपनी राय रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा था. उन्‍होंने मांग रखी थी कि 33 प्रतिशत आरक्षित सीटों में से 50 प्रतिशत एसटी, एससी और ओबीसी महिलाओं के लिए अलग रखी जाएं.

Leave a Reply