MP Seekho Kamao Yojana: खुशखबरी! 15 जून से भरे जाएंगे सीखो कमाओ योजना के फॅार्म, ऐसे करें आवेदन

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Last Updated: Jun 06, 2023,

MP Seekho Kamao Yojana Form: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार युवाओं को साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) युवाओं को अपने पाले में लेने का भरसक प्रयास कर रहे हैं. इसी बीच प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है. बता दें कि आने वाले 15 जून से सीखो कमाओ योजना ( Seekho Kamao Yojana Application Form) के लिए फॅार्म भरा जाएगा. इस फॅार्म को भरने की क्या योग्यता होगी, क्या प्रोसेस होगा जानते हैं.

दिया जाएगा प्रशिक्षण
सीखो कमाओ योजना के जरिए प्रदेश के युवाओं को व्यावसायिक कौशल प्रदान किया जाएगा . इसके जरिए इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल,चार्टर्ड अकाउंटेंट, मीडिया, कला, कानूनी और विधि सेवाएँ,  मैकेनिकल, सिविल, प्रबंधन, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रायबल, अस्पताल, रेलवे, आईटी सेक्टर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग, बीमा, लेखा, शिक्षा और प्रशिक्षण सहित 42 क्षेत्र की उद्योग कंपनियों के लिए युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. बता दें कि फॅार्म भरने वाले युवाओं की ट्रेनिंग 15 जुलाई से शुरु होगी.

मिलेगा स्टाईपेंड
इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के निवासियों को ही मिल पाएगा. बता दें कि ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को अलग- अलग स्टाईपेंड दिया जाएगा.  इसके एमपी के मूल निवासी जिसकी उम्र 18 से 29 वर्ष साल है और वह 12वीं या उससे कम कक्षा में उत्तीर्ण हो उसे 8 हजार रूपये, आईटीआई पास युवा को 8 हजार 500 रूपये, डिप्लोमा किए हुए छात्र को 9 हजार रूपये और ग्रेजुएशन और उससे ऊपर शैक्षणिक योग्यता रखने वाले युवाओं को 10 हजार रूपये हर महीने स्टाईपेंड दिया जाएगा. बता दें कि इस स्टाईपेंड की 75 प्रतिशत राशि ट्रेनिंग करने वाले युवाओं को डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी. इसके अलावा जिस विभाग में वह ट्रेनिंग ले रहा उसके माध्यम से 25 प्रतिशत राशि ट्रेनिंग करने वाले युवाओं के बैंक खाते में जाएगी.

ऐसे करें आवेदन

  • मध्यप्रदेश सीखो कमाओ योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले व्यक्ति को योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है.
  • इसके बाद आपको रजिस्टर अथवा रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको यहां पर अपनी समग्र आईडी डालना है, यदि आपके पास आपकी समग्र आईडी नहीं है तो आप नहीं वाले विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसे भरकर आप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं.
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको इसमें लॉग इन करना होगा और इसके बाद आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं.
  • अगर आप कोई संस्थान या फिर कंपनी में है तो आपको उसका सिलेक्शन करना है और अगर आप बेरोजगार युवा हैं तो उस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा, जिसमें जो भी जानकारियां दर्ज करने के लिए कहा जा रहा है, उन सभी जानकारियों को निर्धारित जगह में दर्ज कर देना है.
  • अब आपको अपलोड डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने की आवश्यकता है इसके बाद आप सभी Document को अपलोड करने की जरुरत है.
  • अब सबसे आखरी में आपको रजिस्टर बटन दबा देना है.
  • अगर आप इस तरीके को फॅालो करते हैं तो आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

Leave a Reply